सुर्खियों में छाया नुसरत भरूचा का टैटू
वैसे सबसे पहले नुसरत भरूचा का टैटू एक अवॉर्ड फंक्शन में नज़र आया था। इस अवॉर्ड नाइट में नुसरत ग्रीन कलर की वेस्ट हाई स्लिट ड्रेस पहन कर आई थीं। ड्रेस के साइ़ड में ब्राउन लेदर की स्ट्रिप लगी हुई थीं। जहां से नुसरत का ये टैटू साफ देखने को मिल रहा था। सोशल मीडिया पर नुसरत के इस लुक की तस्वीरें खूब वायरल हुईं। तस्वीरों में सबसे ज्यादा ध्यान नुसरत के टैटू ने खिंचा।
बड़े पर्दे पर मेडिकल स्टोर पर कॉन्डोम बेचेंगी एक्ट्रेस नुसरत भरूचा
फिल्म की शूटिंग के दौरान बनवाया था नुसरत ने टैटू
बताया जाता है कि एक्ट्रेस ने ये टैटू साल 2018 में बनवाया था। खास बात ये है कि इसी साल नुसरत ने अपनी पहली सुपरहिट फिल्म भी दी थी। इसी साल नुसरत की फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी रिलीज़ हुई थी। खबरों की मानें तो इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस ने अपनी बॉडी पर टैटू बनवाया था। बताया जाता है कि जॉर्जिया में 10 से 12 दिन फिल्म की शूटिंग होनी थी। उस लोकेशन के हिसाब से नुसरत के ज्यादा सीन्स नहीं थे। ज्यादा वक्त मिलने पर नुसरत ने जॉर्जिया में ही टैटू बनवा लिया था।
‘छोटे-छोटे पेग’ गाने में Nushrat Bharucha की Bold Dress देख पापा ने पूछा था बोल्ड सवाल, एक्ट्रेस रह गई थी हैरान
क्या मतलब है नुसरत भरूचा के टैटू का
कहा जाता है कि जब भी कोई टैटू लवर अपनी बॉडी में टैटू करवाता है तो उस टैटू का कोई ना कोई मतलब जरूर होता है। अब एक्ट्रेस नुसरत भरूचा के टैटू पर ध्यान दें तो इसक डिजाइन एक पक्षी से मेल खाता है। इस डिजाइन को फीनिक्स बर्ड कहते हैं। जिस पर पंखों की जगह फूल बने हुए हैं। इस टैूट का मतलब होता है सृजन और विनाश। पुनर्जन्म की प्रक्रिया। यदि फोनिक्स को स्लाविक फायरबर्ड के रूप में व्याख्या की जाती है, तो यह ज्ञान, दया और सौभाग्य का प्रतीक है। मृत्यु पर विजय। बताया जाता है कि ये टैटू नुसरत ने ऑनलाइन सर्च किया था और उन्हें ये डिजाइन इतना पसंद आया कि उन्होंने इसे अपनी बॉडी पर ही गुदवा लिया।
अधूरा है नुसरत भरूचा का टैटू
अपने इस वायरल हो रहे टैटू के बारें में नुसरत भरूचा ने एक इटंरव्यू में बताया था कि उनका ये टैटू अधूरा है। जी हां, नुसरत का कहना है कि जब वो ये टैटू बनवा रही थीं तब इस टैटू को बनने में 6 से 7 घंटे का समय लगाने था, लेकिन एक घंटे के बाद ही वो उस दर्द को सहन नहीं कर पाईं और उन्होंने बीच में आर्टिस्ट को रूकवा दिया। नुसरत चाहती हैं कि वो अब इस टैटू में और कुछ भी जुड़वाएं लेकिन जब भी वो उस दर्द के बारें में सोचती हैं तो पीछे हट जाती है। एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि अगर कभी उनका मन बदल गया तो वह उसी टैटू आर्टिस्ट को वापस ढूंढेगी और अपने टैटू को पूरा जरूर करवाएंगी।
नुसरत जहां अपकमिंग फिल्में
नुसरत भरूचा के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही वो फिल्म जनहित में जारी में नज़र आने वाली हैं। ये एक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में नसुरत कॉन्डम बेचती हुई दिखाई देंगी। आपको बता दें इस फिल्म के निर्देशक राज शांडिल्य हैं। जिन्होंने सुपरहिट फिल्म ड्रीम गर्ल बनाई थी।