दरअसल नुसरत (Nushrat Bharucha) ने हाई स्लिट वाले ग्रीन गाउन में कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। जिसके बाद फैंस के लाइक्स और कमेंट्स की बौछार शुरु हो गई है। एक फैन ने लिखा- फैशन डिज़ाइनर ने कहां-कहां कैंची चला दी है। तो वहीं एक ने लिखा- गरीबी छा गई है। बता दें कि नुसरत का ये लुक फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2020 (Filmfare Awards) का है। जैसे ही नुसरत रेड कारपेट पर पहुंची तो सभी की निगाहें उन्हीं पर टिक गई। नुसरत भरूचा का ये ड्रेस डिजाइनर यूसुफ अकबर ने डिजाडन किया है।
ड्रेस के साथ नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) का टैटू भी नजर आया। नुसरत के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘छलांग’ में राजकुमार राव के साथ नज़र आएंगी। पिछले दिनों नुसरत हॉलीडे मनाने मालदीव गई थी जहां से उन्होंने अपनी खूबसूरत तस्वीरों से सभी का दिल जीता था।