कभी कृति सेनन (Kriti Sanon) के साथ उनका अफेयर रहा था, ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अभी उनकी तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। लेकिन कृति की बहन नूपुर सेनन ने एक ओपन लेटर (Nupur Sanon) के जरिए उनके परिवार वालों को ट्रोल करने वालों पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। साथ ही कहा कि आपकी इजाजत हो तो सुकून से रो सकते हैं?
नूपुर ने लिखा, “अचानक कल से लोग सोशल मीडिया पर डिप्रेशन को लेकर बात कर रहे हैं। और फिर हमारे पास ऐसे भी लोग हैं जो उन लोगों को मानसिक तनाव दे रहे हैं, जो पहले ही शॉक्ड और दुखी हैं। लोग ट्वीट, मैसेज और कमेंट्स के जरिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट नहीं करने पर हमें ताना मार रहे हैं। नूपुर ने आगे लिखा, आप निर्दयी हो…एक पोस्ट नहीं डाला तुम लोग ने एक रिएक्शन नहीं दिया कितने पत्थर दिल हो, इस तरह के मैसेज हमें लगातार मिल रहे हैं। नूपूर ने आगे कहा, आपकी परमिशन हो तो हम सुकून से रो सकते हैं? प्लीज?”