सलमान ने जहीर से कहा- उतारो आपनी…
फिल्म रिलीज से पहले जहीर इकबाल ने खुलासा किया है कि जब वह सलमान खान से मिले थे तो उन्होंने क्या कहा था। जहीर ने बताया कि वह बीते छह साल से हर रोज सलमान खान के घर के सामने से गुजरते थे। एक रोज जब सलमान खान से मुलाकात हुई तो उन्होंने अपने ट्रेनर से जहीर को मिलवाया। उस वक्त सलमान ने जहीर से कहा कि अपनी टी-शर्ट उतारो और बॉडी बनाओ। मैं तुम्हें स्टार बना दूंगा।
कुछ ऐसी है ‘नोटबुक’ की कहानी:
‘नोटबुक’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर को दर्शकों ने खूब पसंद किया। ट्रेलर के मुताबिक फिल्म में जहीर इकबाल (कबीर) के रोल में हैं जो एक टीचर होता है। वहीं प्रनूतन (फिरदौस) के किरदार में। कबीर को फिरदौस से प्यार हो जाता है। बता दें कि फिरदौस उसी स्कूल में पहले टीचर होती हैं जहां बाद में इकबाल पढ़ाने के लिए जाते हैं। हालांकि, दोनों कभी भी एक-दूसरे से नहीं मिलते हैं। दोनों के बीच प्यार की कड़ी बतनी है एक ‘नोटबुक’।