बता दें कि आमिर खान की पिछली फिल्म Secret Superstar ने कुछ ऐसा रिकार्ड सेट कर दिया है जो उनकी पिछली फिल्में ‘पीके’ और ‘दंगल’ भी नहीं कर पाई थी। दरअसल Secret Superstar, शुक्रवार को चीन में रिलीज की गई है। फिल्म ने रिलीज होने के साथ ही जिस तरह के रिकार्ड सेट किए हैं उसने ‘पीके’ और ‘दंगल’ क्या बल्कि बॉलीवुड की सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
Movie Critic तरन आर्दश के मुताबिक Secret Superstar पड़ोसी देश चीन में ओपनिंग डे को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। उन्होंने इसकी वजह आमिर खान की पिछली फिल्म पीके और दंगल की popularity को बताया है। उन्होंने Twitter के माध्यम से ये जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा- ‘आमिर खान ने फिर से एक बार चीन में अच्छा रिस्पांस मिला। Secret Superstar चीन में Highest Opening करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने शुक्रवार को पहले ही दिन तकरीबन 44 लाख का बिजनेस किया है। जो फिल्म दंगल से भी ज्यादा है।’
तरन ने अपने दूसरे Tweet में कहा- दंगल और पीके के बेहतरीन गुडविल का फायदा Secret Superstar को मिला है। हालांकि आमिर का फिल्म में सिर्फ Guest Apperance था लेकिन कह सकते है कि चीन में आमिर खान की एक बेमिसाल ख्याति बन गई है उसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चीन में अब ये तक माना जाने लगा है कि बॉलीवुड यानि की आमिर खान।