इस फिल्म ने शाहरुख और प्रभास को पीछे छोड़ रखा है
टॉप 5 फिल्मों में शाहरुख खान की जवान और प्रभास की सालार शामिल हैं, लेकिन वे नंबर वन पर नहीं हैं। जिसका दर्शक इंतजार कर रहे हैं। मोस्ट-अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में हॉलीवुड की इस फिल्म ने शाहरुख और प्रभास को पीछे छोड़ रखा है।
टॉप 5 फिल्मों में शाहरुख खान की जवान और प्रभास की सालार शामिल हैं, लेकिन वे नंबर वन पर नहीं हैं। जिसका दर्शक इंतजार कर रहे हैं। मोस्ट-अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में हॉलीवुड की इस फिल्म ने शाहरुख और प्रभास को पीछे छोड़ रखा है।
हाल में रिलीज होने वाली आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ भी इस लिस्ट में शामिल नहीं है। एक नजर उन मोट-अवेटेड टॉप 5 फिल्मों पर जिनका आज की डेट में दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
Gadar 2: बुकमाई शो के अनुसार, पांचवे नंबर पर मोट-अवेटेड में गदर 2 है। सनी देओल और अमीष पटेल की साल 2001 की ब्लॉकबस्टर गदर की सीक्वल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अभी तक 82 हजार 400 से ज्यादा लोग इसमें रुचि दिखा चुके हैं।
Barbie: चौथे नंबर पर मोट-अवेटेड में बार्बी है। मार्गोट रॉबी और रयान रेनॉल्ड्स की यह फिल्म 21 जुलाई को रिलीज हो रही है। इसका क्रेज है और 86 हजार छह सौ से ज्यादा लोग इसमें इंटरेस्टेड हैं।
Jawan: तीसरे नंबर पर मोट-अवेटेड में जवान है। शाहरुख की फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद इसमें लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है। बुकमाई शो के अनुसार, अभी तक एक लाख 15 हजार के करीब लोग इसके लिए थंप्स अप कर चुके हैं। फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी।
Salaar Part 1: दूसरे नंबर पर मोट-अवेटेड में सालार है। साऊथ सुपर स्टार प्रभास के लिए यह फिल्म जरूरी है। क्योंकि उनकी लगातार 3 फिल्में फ्लॉप हो गई है। 28 सितंबर को आने वाली फिल्म के टीजर को सौ फीसदी लाइक नहीं मिले, लेकिन लोगों की फिल्म में दिलचस्पी है। एक लाख 90 हजार से ज्यादा लोग इसे देखने के लिए सहमति दर्जा करा चुके हैं।
Oppenheimer: पहले नंबर पर मोट-अवेटेड में ओपेनहाइमर है। जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। क्रिस्टोफर नोलन की इस लार्जर दैन लाइफ फिल्म का पूरी दुनिया में इंतजार है। भारत में भी लोग इसकी प्रतीक्षा कर रहे हैं। दुनिया का पहला परमाणु बम बनाने वाले वैज्ञानिक की कहानी को देखने में अभी तक दो लाख 32 हजार से ज्यादा लोगों ने दिलचस्पी दिखाई। फिल्म 21 जुलाई को रिलीज होगी। यहां ट्रेलर देखें।