बॉलीवुड

जब लक्ष्मी अग्रवाल को ठुकरा दिया था सबने, खाने और काम को हो गई थी मोहताज, अक्षय बने थे फरिश्ता, ऐसे की मदद

दीपिका नहीं, अक्षय हैं लक्ष्मी अग्रवाल की लाइफ के रियल हीरो

Jan 12, 2020 / 03:15 pm

Mahendra Yadav

Akshay and Laxmi agarwal

इन दिनों दीपिका पादुकोण फिल्म ‘छपाक’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें उन्होंने एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभाया है, जो उनकी रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित है। दीपिका ने लक्ष्मी की जिंदगी को पर्दे पर उतारा है लेकिन उसकी लाइफ के रियल हीरो तो अक्षय हैं। जब लक्ष्मी की कोई सुध नहीं ले रहा था, वह बहुत तकलीफ में थी, उस वक्त मिस्टर खिलाड़ी ने मदद की थी।

 

दरअसल 2018 में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल ने अपनी आर्थिक स्थिति बयां की थी। उस वक्त वे बेरोजगारी और आर्थिक तंगी की वजह से कठिनाइयों का सामना कर रही थीं। लक्ष्मी के 1 साल से काम नहीं था और काम देने को तैयार भी नहीं था। ऐसे में जब अक्षय ने उसकी दास्तां सुनी तो उन्होंने लक्ष्मी के अकाउंट में सीधे 5 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए थे।

 

जब लक्ष्मी अग्रवाल को ठुकरा दिया था सबने, खाने और काम को हो गई थी मोहताज, अक्षय बने थे फरिश्ता, ऐसे की मदद

जब अक्षय से इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था,’मेरा सहयोग एक छोटी कोशिश थी। मकसद सिर्फ इतना है कि वे सम्मान के साथ नौकरी ढूंढ़ सके। ताकि उन्हें किराया देने और बच्चे को सपोर्ट करने में दिक्कत ना हो। जब कोई इंसान जीने के लिए संघर्ष करता है तो मेडल्स और अवॉर्ड्स बिल नहीं भरते।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जब लक्ष्मी अग्रवाल को ठुकरा दिया था सबने, खाने और काम को हो गई थी मोहताज, अक्षय बने थे फरिश्ता, ऐसे की मदद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.