दरअसल, कुछ समय पहले सिंगर अरिजीत सिंह ( Arijit Singh ) के गाने ‘पछताओगे’ ( Pachtaoge Song ) रिलीज़ हुआ था। जिसमें नोरा संग अभिनेता विक्की कौशल ( Vicky Kaushal ) नज़र आए थे। गाने को काफी पसंद किया गया था और 2020 का सुपरहिट गाना बन गया था। गाने की सफलता को देखते हुए अब इसी गाने का फीमेल वर्जन ( Pachtaoge Female Version ) बनाने का फैसला लिया गया है। इस वीडियो अंतर्राष्ट्रीय तरीके से शूट किया गया है। यह पहले गाने की तुलना में काफी हटकर होगा। इस बात की जानकारी देते हुए नोरा फतेह ने अपने इंस्टाग्राम ( nora fatehi Instagram ) गाने का पोस्टर शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा है- “प्यार एक गुलाब की तरह होता है .. सुंदर लेकिन कभी-कभी धोखा देने वाला”। यह गाना 14 अगस्त ( Nora Latest Song will released on 14 August ) को रिलीज़ होने वाला है।
एक्ट्रेस और डांसर नोरा ( Actress and Dancer Nora Fatehi) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह लॉकडाउन से पहले स्ट्रीट डांसर 3 डी ( Street Dancer 3D ) में श्रद्धा कपूर ( Shraddha Kapoor ) और वरूण धवन ( Varun Dhawan ) संग नज़र आईं थी। जहां फिल्म में मौजूद उनके गाने ‘हाए गर्मी’ ( Aaye Garmi ) ने रिलीज़ होते ही तहलका मचा दिया था। अब जल्द ही आपको नोरा अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bachchan ) और अजय देवगन ( Ajay Devgan ) की अपकमिंग फिल्म ‘भुज-द प्राइड ऑफ इंडिया’ ( Bhuj: The Pride Of India ) में मुख्य भूमिता में नज़र आने वाली हैं।