एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि ‘जब उनको इस बात का शक हुआ तो उन्होंने सुकेश से संपर्क तोड़ दिया, लेकिन जैकलीन लगातार ठग से तोहफे लेती रहीं’। साथ ही पूछताछ के दौरान ये भी पता चला कि सुकेश ने सबसे पहले जैकलीन नहीं बल्कि नोरा को अपने जाल में फासने के कोशिशे की थी, जो नारो को समझ आ चुका था।
इसलिए उन्होंने गड़बड़ी देखते हुए ठग से अपने संबंध तोड़ लिए थे। साथ ही पूछताछ में नोरा ने बताया कि ‘मेरे जीजा बॉबी को सुकेश ने 65 लाख रुपये की कीमत की BMW गिफ्ट की थी’। इसके बाद नोरा के जीजा बॉबी और पिंकी ईरानी (Pinky Irani) को आमने सामने बैठा कर पूछताछ की गई।
पूछताछ दौरान ही उन दोनों ने इस बात को कबूल भी किया। इसके बाद उनसे पूछा गया कि ‘कार वापस क्यों नहीं की?’। इस सवाल के जवाब देते हुए नोरा ने कहा कि ‘सुकेश ने मांगी नहीं और हमने दी नहीं’। एक्ट्रेसने आगे बताया कि ‘उनके रिश्तेदार गाड़ी को इस्तेमाल कर रहे थे’।
इतना ही नहीं नोरा ने दावा किया है कि ‘वे किसी स्टूडियो के उद्घाटन में चेन्नई में एक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं और चंद्रशेखर की पत्नी ने उन्हें फीस की बजाय एक कीमती बैग और एक कार गिफ्ट में दी थी’। साथ ही अधिकारी इस बात का भी खुलासा किया कि ‘फतेही की सुकेश से कभी सामने मुलाकात नहीं हुई, लेकिन दोनों WhatsApp के जरिए जुड़े रहे’।
इसलिए उन्होंने गड़बड़ी देखते हुए ठग से अपने संबंध तोड़ लिए थे। साथ ही पूछताछ में नोरा ने बताया कि ‘मेरे जीजा बॉबी को सुकेश ने 65 लाख रुपये की कीमत की BMW गिफ्ट की थी’। इसके बाद नोरा के जीजा बॉबी और पिंकी ईरानी (Pinky Irani) को आमने सामने बैठा कर पूछताछ की गई।
यह भी पढ़ें
बेटे Chaitanya और Samantha Ruth के तलाक पर कुछ ऐसा बोल गए Nagarjuna, कहा – ‘वो अब खुश है…’
पूछताछ दौरान ही उन दोनों ने इस बात को कबूल भी किया। इसके बाद उनसे पूछा गया कि ‘कार वापस क्यों नहीं की?’। इस सवाल के जवाब देते हुए नोरा ने कहा कि ‘सुकेश ने मांगी नहीं और हमने दी नहीं’। एक्ट्रेसने आगे बताया कि ‘उनके रिश्तेदार गाड़ी को इस्तेमाल कर रहे थे’।
इतना ही नहीं नोरा ने दावा किया है कि ‘वे किसी स्टूडियो के उद्घाटन में चेन्नई में एक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं और चंद्रशेखर की पत्नी ने उन्हें फीस की बजाय एक कीमती बैग और एक कार गिफ्ट में दी थी’। साथ ही अधिकारी इस बात का भी खुलासा किया कि ‘फतेही की सुकेश से कभी सामने मुलाकात नहीं हुई, लेकिन दोनों WhatsApp के जरिए जुड़े रहे’।
साथ ही आधिकारियों ने इस बात भी दावा किया कि ‘नोरा सुकेश की अवैध गतिविधियों के बारे में नहीं जानती थी’। साथ ही अधिकारी ने ये भी बताया कि ‘इस साल की शुरूआत में पिंकी ईरानी ने नोरा फतेही के रिश्तेदार से संपर्क किया था और कुछ कानूनी अड़चन के चलते नोरा की बजाय उसे वे कार दी गई थी’।
बता दें कि इस मामले में इन दोनों बॉलीवुड एक्ट्रेस के अलावा टीवी एक्ट्रेस और मॉडल्स का नाम भी सामने आया है, जिनसे मुबंई पुलिस द्वारा पूछताछ भी की गई थी, जहां पता चला था कि वो ठग सुकेश से मिलने तिहाड़ जेल भी पहुंची थीं।
यह भी पढ़ें