
हाल ही में नोरा का एक डांस वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह अपने डांस मूव्ज से फैंस को आकर्षित करने में कामयाब रहीं।

नए साल के उपलक्ष में नोरा ने अपनी दो फोटाजे शेयर कर खास मैसेज लिखा था। उन्होंने लिखा,’ नया साल… नई मैं…।

कोरियोग्राफर रजीत देव के साथ बॉडी डांस चैलेंज में नोरा ने हाल ही भाग लिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। यह उनका 2020 का आखिरी वीडियो था।
बॉलीवुड में हो रही इस खूबसूरत लड़की की एंट्री, फोटोज जिसने देखी, देखता ही रह गया
बता दें ‘दिलबर’ और ‘साकी साकी’ से पॉपुलर हुई नोरा अब अजय देवगन स्टारर ‘भुज:द प्राइड आफ इंडिया’ में नजर आएंगी।