बॉलीवुड

आलिया को ‘शानदार’ से कोई मलाल नहीं!

‘शानदार’ की असफलता के बारे में पूछे जाने पर आलिया ने कहा, जाहिर है, जो भी फिल्म के साथ हुआ उससे मैं खुश नहीं हूं

Mar 09, 2016 / 11:30 pm

जमील खान

alia bhatt

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट भले ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘शानदार’ के परिणाम से खुश नहीं हैं, लेकिन इसके लिए उन्होंने कोई मलाल नहीं है। ‘शानदार’ की असफलता के बारे में पूछे जाने पर आलिया ने कहा, जाहिर है, जो भी फिल्म के साथ हुआ उससे मैं खुश नहीं हूं। अगर फिल्म अच्छी नहीं होती तो मैं इसमें काम ही नहीं करती।

उन्होंने कहा, मैं किसी पर दोष नहीं दे सकती। जब मैंने फिल्म के लिए हामी भरी तो मैं खुश थी और अभी भी मुझे कोई मलाल नहीं। जो भी कुछ हुआ ठीक है, अब मैं मेहनत कर रही हूं। आलिया, धर्मा प्रोडक्शंस की आगामी फिल्म ‘कपूर एंड संस’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी।

आलिया ने कहा, धर्मा प्रोडक्शंस के साथ काम करना घर वापस आने जैसा है। यह मेरे लिए परिवार जैसा है। करण (जौहर) बहुत अच्छे पिता हैं। वह मेरे पापा जैसे हैं जो मुझे काफी समय देते हैं, इससे पहले जब मैं नई थी तब सिद्धार्थ के साथ काम किया था, उस समय मैं नर्वस थी, लेकिन अब हमारी बहुत अच्छी दोस्ती है। शकुन बत्रा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कपूर एंड संस’ 18 मार्च को रिलीज होगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / आलिया को ‘शानदार’ से कोई मलाल नहीं!

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.