प्रोड्यूसर बोनी कपूर ( boney kapoor ) ने ट्वीट कर लिखा, ‘2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘नो एंट्री’ को 14 साल पूरे हो चुके हैं। जल्द ही हम ऐसी ही एक और शरारत से भरी मनोरंजक फिल्म ‘नो एंट्री 2’ ( no entry 2 ) लेकर आ रहे हैं।
वहीं फिल्म की 14वीं एनीवर्सरी पर अनिल कपूर ने ट्वीट कर लिखा, ‘आज भी बी- पॅाजीटिव मेरे खून में दौड़ता है। ‘ इसी के साथ फिल्म के निर्देशक अनीज बाजमे ने ट्वीट कर कहा, ‘आज ‘नो एंट्री’ को 14 साल पूरे हुए हैं। यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है। बहुत सारी यादें जुड़ी है इससे। मैं उन सभी का शुक्रिया करना चाहूंगा जो इस प्रोजेक्ट से जुड़े थे।’
गौरतलब है कि फिल्म ‘नो एंट्री’ में अनिल कपूर, सलमान खान और फरदीन खान के अलावा बिपाशा बसु ( bipasha basu ) , ईशा देओल ( esha deol ) , लारा दत्ता ( lara dutta ) और सेलिना जेटली अहम भूमिका में थीं। साथ ही फिल्म में समीरा रेड्डी ने भी केमियो रोल अदा किया था।