केवल मनोरजंन करना पर्याप्त नहीं नित्या ने कहा, मेरे लिए सबसे महत्तवपूर्ण है ऐसी फिल्में करना जो उस समय की कसौटी पर खरी उतरें और जिन पर मुझे गर्व महसूस हो। केवल मनोरंजन करना मेरे लिए पर्याप्त नहीं है।’ नित्या वैसे तो अपने फिल्मी कॅरियर से प्यार करती हैं, लेकिन उनकी और भी कुछ योजनाएं हैं। वह अब संगीत पर फोकस कर रही हैं। उन्होंने कुछ गाने भी रिकॉर्ड किए हैं।
नित्या ने हाल ही डिजिटल माध्यम पर वेब सीरीज ‘ब्रीथ: इंटू द शैडोज’ में काम किया है। मनोवैज्ञानिक अपराध थ्रिलर में मां की भूमिका निभाने को लेकर उन्होंने कहा, ‘यह मेरी अब तक की सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियों में से एक है।’