बॉलीवुड

मृत मिले आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई, 4 डॉक्टरों की टीम ने बताई मौत की वजह

Nitin Desai postmortem report: बॉलीवुड के मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई बुधवार को अपने स्टूडियो में रस्सी से लटकते हुए मिले थे।

Aug 03, 2023 / 02:12 pm

Rizwan Pundeer

कर्जत स्टूडियो की तस्वीर, दांये में आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई।

Nitin Desai postmortem report: आर्ट डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। बुधवार को चार डॉक्टरों की टीम ने उनका पोस्टमॉर्टम किया था। रिपोर्ट मिलने के बाद गुरुवार को रायगढ़ पुलिस ने कहा कि नितिन देसाई का पोस्टमॉर्टम करने वाली डॉक्टरों की एक टीम ने पाया है कि मौत की वजह फांसी है। पुलिस ने कहा कि अब तक की जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से यही लगता है कि आर्ट डायरेक्टर ने आत्महत्या की है। हालांकि पुलिस ने भी जांच जारी होने की बात कही है।

स्टूडियो में अंतिम संस्कार की थी नितिन की ख्वाहिश
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में अपने स्टूडियो में मृत मिले नितिन देसाई के शव को खालापुर पुलिस पोस्टमॉर्टम के लिए जेजे अस्पताल लाई थी। जिसके बाद उनका पोस्टमार्टम किया गया। लगान, देवदास और जोधा अखबर जैसी फिल्मों के आर्ट डायेरक्टर रहे नितिन देसाई का एक ऑडियो क्लिप भी सामने आया है। जिसमें उन्होंने कर्जत स्टूडियो में अपना अंतिम संस्कार किए जाने की ख्वाहिश का इजहार किया है।

महाराष्ट्र के विधायक महेश बाल्दी ने कहा है कि 58 साल के नितिन भारी आर्थिक संकट से जूझ रहे थे। उन पर कई बैकों का बहुत भारी भरकम कर्ज था, जिसे चलते वह तनाव में थे। उनके आत्महत्या जैसा कदम उठाने के पीछे यही कारण हो सकता है।

यह भी पढ़ें

अमिताभ के साथ से रोकने के लिए जया बच्चन ने रेखा को मारा था थप्पड़! रेखा ने डायरेक्टर को सीढ़ी बनाकर पा ली थी फिल्म



Hindi News / Entertainment / Bollywood / मृत मिले आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई, 4 डॉक्टरों की टीम ने बताई मौत की वजह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.