स्टूडियो में अंतिम संस्कार की थी नितिन की ख्वाहिश
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में अपने स्टूडियो में मृत मिले नितिन देसाई के शव को खालापुर पुलिस पोस्टमॉर्टम के लिए जेजे अस्पताल लाई थी। जिसके बाद उनका पोस्टमार्टम किया गया। लगान, देवदास और जोधा अखबर जैसी फिल्मों के आर्ट डायेरक्टर रहे नितिन देसाई का एक ऑडियो क्लिप भी सामने आया है। जिसमें उन्होंने कर्जत स्टूडियो में अपना अंतिम संस्कार किए जाने की ख्वाहिश का इजहार किया है।