14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई की मौत से सदमें में अक्षय कुमार, ‘OMG 2’ पर लिया बड़ा फैसला

Nitin Desai Death: बॉलीवुड के मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई बुधवार को अपने स्टूडियो में मृत मिले।

2 min read
Google source verification
akshay kumar nitin desai

अक्षय कुमार और नितिन देसाई।

Nitin Desai Death: अक्षय कुमार ने आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई की मौत के बाद 'OMG 2' के ट्रेलर की रिलीज को आगे बढ़ा दिया है। अक्षय की आने वाली फिल्म 'OMG 2' का ट्रेलर बुधवार को रिलीज किया जाना था। ट्रेलर रिलीज से पहले ही लगान, देवदास और जोधा अखबर जैसी फिल्मों के आर्ट डायेरक्टर रहे नितिन देसाई की मौत के सुसाइड करने की बात सामने आ गई। अक्षय ने नितिन की मौत पर दुख जताते हुए ट्रेलर रिलीज को गुरुवार तक के लिए टाल दिया। 'OMG 2' का ट्रेलर अब गुरुवार सुबह 11 बजे रिलीज किया जाएगा।

नितिन का जाना फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नुकसान: अक्षय
अक्षय ने बुधवार दोपहर ट्वीट करते हुए लिखा, "नितिन देसाई के निधन के बारे में जानकर बहुत सदमा लगा है। वह प्रोडक्शन डिजाइन के दिग्गज थे और हमारी सिनेमा बिरादरी का बहुत अहम हिस्सा थे। उन्होंने मेरे साथ कई फिल्मों में काम किया। इंडस्ट्री के लिए यह एक बहुत बड़ा नुकसान है। इस दुख को देखते हुए हम आज ओएमजी 2 का ट्रेलर रिलीज नहीं कर रहे हैं। इसे कल सुबह 11 बजे लॉन्च करेंगे।


'OMG 2' 2012 में आई फिल्म 'OMG' का सीक्वल है। 'OMG 2' में अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम मुख्य भूमिकाओं में हैं। ये फिल्म इस महीने यानी अगस्त की 11 तारीख को रिलीज होने जा रही है।

यह भी पढ़ें: अमिताभ के साथ से रोकने के लिए जया बच्चन ने रेखा को मारा था थप्पड़! रेखा ने डायरेक्टर को सीढ़ी बनाकर पा ली थी फिल्म