
Nitin Desai suicide : मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई की मौत के मामले में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। Nitin Desai Death: आर्ट डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई ने बुधवार को खालापुर स्थित अपने स्टूडियो में सुसाइड कर ली थी।
नितिन देसाई की अचानक मौत ने पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को हिला दिया है। हालांकि उन सटीक वजगहों का पता नहीं चल पाया है जिनकी वजह से उन्होंने आत्महत्या की, लेकिन पुलिस को इस संबंध में एक पत्र और एक वीडियो रिकॉर्डिंग मिली है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया नितिन देसाई की मौत का कारण
हैरान करने वाली बात है कि उन्होंने अपने ही स्टूडियो में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के एसपी ने सेट कर्मियों द्वारा बुलाए जाने के बाद एनडी स्टूडियो पहुंचने के बाद नितिन देसाई की मौत की पुष्टि की थी। पोस्टमॉर्टम चार डॉक्टरों की एक टीम द्वारा किया गया है. प्रारंभिक निष्कर्षों के अनुसार, मौत का कारण फांसी है. आगे की जांच जारी है।"
खबरें हैं कि वह कर्ज के बोझ तले दबे हुए थे, इसी वजह से उन्होंने ऐसा कदम उठाया है। अब हाल ही में उनके सुसाइड केस में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। कहा जा रहा है कि उन्होंने अपनी मौत के लिए भी सेट डिजाइन किया था
प्लान के साथ की आत्महत्या
दरअसल नितिन देसाई को फिल्मों के भव्य सेट डिजाइन करने के लिए जाना जाता था। फिल्मी सेट डिजाइन करने वाले नितिन ने अपनी मौत का भी सेट डिजाइन किया था। एनडी स्टूडियो के लिए सेट डिजाइन करने वाले एक शख्स ने बताया कि नितिन देसाई ने अपनी मौत का सेट डिजाइन किया था। चश्मदीदों का कहना है कि नितिन देसाई ने एक बड़ा सा धनुष बाण बनाया था। इसी धनुष बाण के बीच में नितिन देसाई ने लटककर आत्महत्या की है। बता दें कि वहां से पुलिस को एक टेप रिकॉर्डर भी मिला है, जिसमें उनका रिकॉर्ड सुसाइड नोट भी है।
नितिन देसाई को लेकर बीजेपी महासचिव ने कही थी ये बात
प्रसिद्ध कला निर्देशक नितिन चंद्रकांत देसाई ने अपने वित्तीय ऋणदाता को 252 करोड़ का ऋण नहीं चुकाया था, और एक दिवालियापन अदालत ने पिछले सप्ताह उनकी कंपनी के खिलाफ एक दिवालियापन याचिका स्वीकार कर ली थी।
देसाई की कंपनी, एनडी की आर्ट वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड ने 2016 और 2018 में ईसीएल फाइनेंस से दो ऋणों के माध्यम से 185 करोड़ उधार लिए थे, और पुनर्भुगतान को लेकर परेशानी जनवरी 2020 से शुरू हुई। भाजपा महासचिव विनोद तावड़े, जो नितिन देसाई के करीबी दोस्त थे, ने एक इंटरव्यू में कहा, "मैं अक्सर उनसे बात करता था और उन्हें सलाह देता था।
मैंने उन्हें बताया था कि कैसे अमिताभ बच्चन ने भारी नुकसान का सामना किया था और फिर से जीवन में वापस आए थे। हमने उनसे कहा कि भले ही स्टूडियो ऋण के कारण कुर्क हो गया हो, वह नए सिरे से शुरुआत कर सकते हैं. उनकी मृत्यु के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. मैंने उनसे परसों बात की थी।"
Published on:
03 Aug 2023 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
