18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीना गुप्ता ने बिना शादी दिया बेटी को जन्म, तो कई लोगों ने कहा, ‘मुझसे शादी कर लो…

नीना गुप्ता ने बिना शादी दिया बेटी को जन्म, तो कई लोगों ने कहा, 'मुझसे शादी कर लो...

2 min read
Google source verification
नीना गुप्ता ने बिना शादी दिया बेटी को जन्म, तो कई लोगों ने कहा, 'मुझसे शादी कर लो...

नीना गुप्ता ने बिना शादी दिया बेटी को जन्म, तो कई लोगों ने कहा, 'मुझसे शादी कर लो...

बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता ने बिना शादी के एक बेटी को जन्म दिया था। इसके बाद उनसे कई लोगों ने शादी करने की बात कही, लेकिन उन्होंने किसी की एक न सुनी। उन्होंने बताया कि 'कई लोगों ने उस वक्त मुझसे कहा कि हम शादी कर लेते हैं। इससे बेटी को पिता का नाम मिल जाएगा। लेकिन मेरा जवाब था- क्या बकवास कर रहे हो? कैसा नाम? मैं खुद कमाकर अपनी बेटी की देखभाल कर सकती हूं।'

नीना गुप्ता ने एक इंटरव्यूह के दौरान यह खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनके लिए बिना शादी बेटी मसाबा को जन्म देना कठिन नहीं था। बल्कि इस बात को स्वीकार करना और इस पर अडिग रहना सबसे मुश्किल था। उन्होंने बताया कि मैं कभी सिंगल मदर थी ही नहीं। मुश्किल से दो साल के लिए ऐसा रहा होगा। उसके बाद मेरे पापा आ गए। उन्होंने मेरे साथ रहने के लिए अपना सबकुछ छोड़ दिया। मेरे पास पति नहीं था। इसलिए उन्होंने मुझे पापा दिए। मां की मौत बहुत पहले हो चुकी थी।

बता दें कि नीना गुप्ता अभिनेत्री, टीवी कलाकार, डायरेक्टर तथा प्रोड्यूसर हैं।उन्हें वर्ष 1990 में फिल्म 'वो छोकरी' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था। नीना 80 के दशक में प्रसिद्ध क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ अपने प्रेम संबंधों के कारण चर्चा में रही थी, उन्होंने 1989 में विवियन से बिना शादी बेटी मसाबा को जन्म दिया था। उन्होंने हाल ही इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर लड़कियों को शादीशुदा आदमी से प्यार न करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि 'सच कहूं तो शादीशुदा आदमी के चक्कर में मत पड़ो। शादीशुदा आदमी से प्यार मत करो। मैं यह पहले कर चुकी हूं। मैंने भुगता है। इसलिए मैं कह रही हूं कि आप इसे ट्राय मत करो।' नीना ने वर्ष 2008 में चार्टर्ड अकाउंटेंट विवेक मेहरा से शादी कर ली थी।