बॉलीवुड

यशराज बैनर के ‘स्पाई यूनिवर्स’ में नए चेहरे की एंट्री, दीपिका-कैटरीना और शरवरी के बाद ये एक्ट्रेस दिखाएगी धमाकेदार स्टंट

Yash Raj Banner: यशराज के ‘स्पाई यूनिवर्स’ में नए चेहरे की हुई एंट्री दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ और शरवरी वाघ के बाद ये एक्ट्रेस दिखाएगी धमाकेदार स्टंट।

Apr 19, 2023 / 08:04 pm

Anju Chaudhary Bajpai

New face of Yash Raj Banner Spy Universe After Katrina Kaif, Deepika Padukone and Sharwari Wagh Who is the New face ?

Spy Universe New Face: स्पाई यूनिवर्स की ज्यादातर फिल्मों में एक्ट्रेसेस एक्शन मोड में धमाकेदार स्टंट करती नजर आईं हैं। पहले कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण और शरवरी वाघ के बाद अब एक और एक्ट्रेस का नाम सामने आया है। इस लिस्ट में जिन भी एक्ट्रेस का नाम अभीतक सामने आया है उनमें से दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ स्पाई यूनिवर्स की फिल्म में खतरनाक स्टंट करके धमाका कर चुकी हैं। हाल ही में आई शाहरुख खान स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ से दीपिका पादुकोण ने स्पाई यूनिवर्स में एंट्री की थी। इसके साथ ही इससे पहले कैटरीना कैफ भी स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा रह चुकी हैं। फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘एक था टाइगर’ दोनों ही स्पाई यूनिवर्स के अंडर में बनाई गईं फिल्में हैं। इस फिल्म का अहम हिस्सा रह चुकी हैं कैटरीना कैफ। अब कैटरीना जल्द ही एक और स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘टाइगर 3’ में भी नजर आने वाली हैं। तो वहीं हाल ही में खबर आई थी कि अनटाइटल्ड फिल्म में कैटरीना कैफ की होने वाली देवरानी यानी की शरवरी वाघ भी स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा बन चुकी हैं। अब इन तीनों के बाद एक और बेहद ही खूबसूरत एक्ट्रेस का नाम स्पाई यूनिवर्स की लिस्ट में शुमार हो चुका है। और वो हसीन चेहरा कौन सा है चलिए जानते हैं।
पहले ‘शाहरुख खान’ (Shah Rukh Khan) स्टारर फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) में ‘दीपिका पादुकोण’ (Deepika Padukone) और ‘टाइगर’ (Tiger) में ‘कैटरीना कैफ’ (Katrina Kaif) की शानदार परफॉर्मेंस के बाद खबर है कि आदित्य चोपड़ा यशराज की स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म के लिए नई हीरोइन लाने जा रहे हैं। वैसे हाल ही में इस लिस्ट में ‘विक्की कौशल’ (Vicky Kaushal) के भाई (Sunny Kaushal) की गर्लफ्रेंड और ‘कैटरीना कैफ’ (Katrina Kaif) की होने वाली देवरानी शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो चुका है।

इस लिस्ट में जिस नई अदाकारा का नाम शामिल है वो और कोई नहीं बल्कि वो हैं प्रियंका चोपड़ा। आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) ने जिस अनटाइटल्ड फिल्म के लिए शरवरी वाघ को साइन किया है उसी फिल्म के लिए अब उन्होंने ‘प्रियंका चोपड़ा’ (Priyanka Chopra) को साइन किया है। इस फिल्म में अभी दो एक्ट्रेसेस का नाम सामने आ चुका है। लेकिन इस फिल्म के लिए एक्टर कौन होगा अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है।
1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी फिल्म पठान ने सभी निर्माता और निर्देशकों का भरोसा जीत लिया है। जिस तरह ‘पठान’ की सफलता ने शाहरुख खान के करियर में एक नया मोड़ लाया है, उसी तरह इस फिल्म ने प्रोडक्शन कंपनी यशराज फिल्म्स को भी एक नई दिशा दिखाई है। जिस तरह बॉलीवुड के ‘बादशाह’ ने चार साल बाद शाही वापसी की, उसी तरह वाईआरएफ (YRF) के कारोबार में शानदार उछाल देखने को मिला। आदित्य यशराज अपनी अपकमिंग स्पाई यूनिवर्स की फिल्म के लिए अब प्रियंका चोपड़ा को साइन कर चुके हैं। ‘पठान’ के बाद यशराज फिल्म्स फिलहाल ‘टाइगर 3’ में बीजी हैं। इसके साथ ही ‘फाइटर’, ‘वॉर 2’, ‘टाइगर वर्सेज पठान’ जैसी फिल्में भी लाइन में हैं।

यह भी पढ़ें

पठान के बाद अब क्या ईद के खास मौके पर ड्रीम गर्ल 2 की पूजा करने वाली हैं भाईजान से बात




Hindi News / Entertainment / Bollywood / यशराज बैनर के ‘स्पाई यूनिवर्स’ में नए चेहरे की एंट्री, दीपिका-कैटरीना और शरवरी के बाद ये एक्ट्रेस दिखाएगी धमाकेदार स्टंट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.