21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मॉडल और एक्ट्रेस का नया विवाद, लगाया रेप का आरोप

मॉडल और एक्ट्रेस ने होटल में हंगामा करके पुलिस को फोन कर आयोजक पर ही रेप का आरोप लगा दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rakhi Singh

Oct 21, 2015

Nun gang rape case

two accused in custody

मुंबई।
कॉंट्रोवर्शियल शो "बिग बॉस" की एक्स पार्टिसिपेंट रह चुकी एक मॉडल और एक्ट्रेस का नया
विवाद सामने आया है। हमेशा विवादों में घिरी रहने वाली इस एक्ट्रेस ने इस बार एक
बिजनसमैन पर रेप का आरोप लगाया है।

खबर है कि इस मॉडल ने ग्रेटर कैलाश के
एक होटल में जमकर हंगामा किया और पुलिस को फोन कर एक बिजनसमैन पर रेप का आरोप लगाया
है। इन सबके विपरित उन्होंने शिकायत करने के बाद भी क्निकल ट्रायल नहीं करवाया है।


दरअसल, पुलिस के मुताबिक किसी प्रॉग्राम के लिए इस मॉडल से एक बिजनसमैन ने
एग्रीमेंट किया था। एग्रीमेंट के बाद उनको ग्रेटर कैलाश एम ब्लॉक मार्केट स्थित
होटल मधुबन में ठहराया गया। वहां काफी दिन रूकने के बाद रविवार रात उन्हें किसी बात
पर गुस्सा आ गया और उन्होंने होटल में हंगामा करके पुलिस को फोन कर आयोजक पर ही रेप
का आरोप लगा दिया।

आपको बता दें कि इस एक्ट्रेस का यह कोई पहला विवाद नहीं
है। इससे पहले भी वो कई मामलों में सुर्खियों में रह चुकी है। 12 अक्टूबर को
उन्होंने टॉय गन दिखाकर एक स्टोर में लोगों को डराने की कोशिश की थी। उस वक्त भी
उन्होंने दो युवकों पर छेड़डाड़ का आरोप लगाया था। पुलिस ने तब भी युवकों को
एक्ट्रेस की शिकायत पर हिरासत में लिया था और बाद में पूछताछ के बाद उन्हें छोड़
दिया गया।

ये भी पढ़ें

image