
बिग बी
महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा है, "एक दोस्त ने मेरा यह फोटो देखा और आईकॉनिक फिल्म पाकीजा का डायलॉग बोला, उन्होंने मुझे बोला आपके पिछली रात के ब्लॉग पोस्ट वाले फोटो के लिए मेरा कैप्शन ये रहा, "पाकीजा....आपके socks देेखे.... बहुत खूबसूरत है.... इन्हें जमीन पर मत उतारिएगा....मेले हो जाएंगे।"
अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति के 12 वें सीजन में हॉट सीट पर हर बार अलग-अलग तरह की टाइ, सूट और सॉक्स पहने नजर आते हैं, इस बार उन्होंने केबीसी के सेट की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसे किसी शख्स ने शेयर करते हुए पाकीजा का डायलॉग बोल कर उन्हें ट्विस्ट दिया। जो अभिनेता को काफी पसंद आया। इस फोटो में अमिताभ ब्लू पेंट सूट पहने हुए हैं और सभी का ध्यान उनके फंकी सॉक्स पर भी जा रहा है। उन्होंने व्हाइट कलर के डिजाइनर socks पहन रखे हैं।
Published on:
23 Nov 2020 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
