हाल ही में नेटफ्लिक्स की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है। वायरल हो रहे इस वीडियो में बताया गया है कि पंकज त्रिपाठी को गुरुजी के रोल के लिए कैसे चुना गया। इस वीडियो में पंकज त्रिपाठी ‘सेक्रेड गेम्स’ के कैरेक्टर्स के लिए ऑडिशन देते नजर आ रहे हैं। पहले उन्होंने नवाजुद्दीन के कैरेक्टर गणेश गायतोंडे के डायलॉग्स बोले। फिर बंटी के डायलॉग बोले। लेकिन उसमें अश्लील शब्द होने की वजह से पंकज ने ये रोल करने से मना कर दिया। बाद में जब उन्हें गुरुजी के डायलॉग की स्क्रिप्ट दी गई तो उन्होंने अंग्रेजी में उसके डायलॉग्स पढ़े और कैरेक्टर के लिए हामी भर दी।
वेब सीरीज की बात करें तो ‘सेक्रेड गेम्स 2’ में पंकज त्रिपाठी ने गुरुजी का रोल निभाया है। बताया जा रहा है कि यह रोल काफी मजेदार है। ‘सेक्रेड गेम्स 2’ को अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और नीरज घेवाण ने मिलकर बनाया है। इसमें सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी, सुरवीन चावला, रणवीर शौरी, ल्यूक केन्नी और कल्कि कोचलिन ने शानदार काम किया है।