ऐसे में अगर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप भी होती है तो भी आमिर को इससे फायदा ही होगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि नेटफ्लिक्स ने अब आमिर खान की इस फिल्म के राइट्स खरीदने को तैयार नहीं है। सामने आ रही खबरों की माने तो आमिर ने 6 महीने का विंडो और 150 करोड़ की बात कही थी, जबकि नेटफ्लिक्स ने उन्हें 6 महीने का विंडो और 50 करोड़ रुपये देने को तैयार था।
‘मुझे तो दूर ही रखो…’, Akshay Kumar की फिल्म के बायकॉट पर कुछ ऐसा बोल गए Kapil Sharma
ऐसे में अब जब आमिर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर चुकी हैं तो अब नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म के राइट्स खरीदने से अपने पैर पीछे ले लिए हैं। 150 से 170 के बजट में बनी आमिर की इस फिल्म के लिए पहले नेटफ्लिक्स ने 50 करोड़ का ऑफर रखा था, जिसको अब खारिज कर दिया गया है। इतना ही नहीं रिलीज के 12 दिनों में ‘लाल सिंह चड्ढा’ की कमाई केवल 56 करोड़ रुपये हुई है।
इसके साथ ही खबर है कि आमिर खान ने अब कुछ समय का ब्रेक लिया है। वो और फिल्म की पूरी टीम पिछले तीन सालों से इस फिल्म पर काम कर रहे थे, लेकिन फिल्म दो हफ्ते के बाद भी नहीं चल पा रही है। ऐसे में एक्टर का दिल टूट गया है और वो दो महीने के लिए अमेरिका की ट्रिप पर जा रहे हैं। जहां वो फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर रिलीज करने के बारे में सोच सकते हैं।