बॉलीवुड

Amitabh Bachchan हुए कोरोना पॉजिटिव, नेपाल के प्रधानमंत्री ने कहा- मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं

अब नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) ने भी अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है।

Jul 12, 2020 / 06:27 pm

Sunita Adhikari

KP Sharma Oli tweet for Big B

नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Covid Positive) कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल (Nanavati Hospital) में भर्ती कराया गया है। इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई उनके लिए दुआ कर रहे हैं। बिग बी के कोरोना संक्रमित होने के कुछ देर बाद खबर आई कि उनके बेटे अभिषेक बच्चन का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आई है। ऐसे में हर कोई सोशल मीडिया पर दोनों के जल्द ठीक होने की कामना कर रहा है। अब नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) ने भी अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है।
केपी शर्मा ओली ने ट्वीट (KP Sharma Oli Tweet) करते हुए लिखा, “भारत के महान अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन क अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।” आपको बता दें कि बिग बी और अभिषेक बच्चन का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके पूरे परिवार का टेस्ट करवाया गया, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। वहीं, जया बच्चन की रिपोर्ट निगेटिव है।
https://twitter.com/SrBachchan?ref_src=twsrc%5Etfw
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Tweet) ने कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी ट्वीच करके दी। उन्होंने लिखा, ‘मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं। अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। अस्पताल वाले अध‍िक‍ारियों को जानकारी दे रहे हैं। परिवार और स्टाफ के सदस्यों का टेस्ट किया गया है जिसके रिपोर्ट का इंतजार है। जो भी लोग पिछले 10 दिन में मेरे संपर्क में आए हैं उनसे निवेदन है कि वो अपना टेस्ट करा लें।’ इसके अलावा अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने भी जानकारी दी थी कि वह भी कोरोना से संक्रमित हैं और अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वो शांत और घबराएं न।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Amitabh Bachchan हुए कोरोना पॉजिटिव, नेपाल के प्रधानमंत्री ने कहा- मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.