आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। दरअसल, नेहा के गाने को यंग जेनेरेशन बहुत पसंद करती है। वह वे कई पार्टी नंबर्स को अपनी आवाज दे चुकी हैं। पार्टी नंबर के साथ-साथ नेहा को उनके रोमांटिक और सेड गानों के लिए भी जाना जाता है। हाल ही में उनका का नया गाना ‘जिनके लिए’ New Song Jinke Liye रिलीज हुआ है। जिसमें वे प्यार में धोखे भरी दास्तान सुना रही हैं।