बॉलीवुड

Neha Kakkar photos: नेहा कक्कड़ के HD और HQ फोटोज

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी आवाज़ से सबको दीवाना बनाने वाली सिंगर नेहा कक्कड़ बेहतरीन गायिका के साथ-साथ अपने स्टाइल की वजह से भी खूब छाईं रहती हैं। जब-जब नेहा की तस्वीरें या वीडियोज सामने आती हैं। तो उनके चाहने वालों की निगाहें उनसे हटने का नाम नहीं लेती। आज हम आपके लिए लाए हैं Ankita Lokhande की HD और HQ Quality के Images और Photos

Mar 29, 2021 / 03:14 pm

Shweta Dhobhal

Neha Kakkar Hot Beautiful Photos Hq And Hd Photos Of Neha Kakkar

नई दिल्ली। जिंदगी में बहुत संघर्ष करने के बाद मुकाम हासिल करने वाली नेहा कक्कड़ आज बॉलीवुड की मशहूर सिंगर बन चुकी हैं। आज हर फिल्म सॉन्ग और म्यूजिक एलब्म में नेहा की ही आवाज़ सुनाई देती है। वहीं बिना नेहा के गानों को सुने उनके फैंस की पार्टी पूरी नहीं होती। जब-जब नेहा के गाने किसी पार्टी में प्ले होते हैं। तब-तब लोग खुद को नचाने से रोक नहीं पाते हैं। उनकी आवाज़ और सुपरहिट्स गानों के साथ-साथ उनके फैंस उनके स्टाइल और अदाओं के भी दीवाने हैं। सोशल मीडिया पर भी नेहा काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर वह अपनी कई तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं।

सिंगर नेहा कक्कड़ स्टाइलिश आउटफिट्स में शानदार तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। जिसे देखने के बाद उनके फैंस उन पर प्यार लुटाते हुए दिखाई देते हैं। यही वजह है कि उन्हें सोशल मीडिया क्वीन भी कहा जाता है। नेहा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 53 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वह अक्सर उनकी तस्वीरों पर कमेंट कर उनकी जमकर तारीफ करते हैं। नेहा के स्टाइल के साथ-साथ उनकी स्माइल के भी लोग काफी दीवाने हैं। चलिए नज़र डालते हैं नेहा कक्कड़ की कुछ शानदार तस्वीरों पर।

नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) फोटोशूट

क्रीम कलर के लॉन्ग गाउन में नेहा कक्कड़ किसी प्रिसेंस से कम नहीं लग रही हैं। बाथटब में लेटे हुए नेहा कमरे के सामने दिलकश अदाएं दिखाती हुईं नज़र आ रही हैं। ( Photo Credit: Instagram/Neha Kakkara )

Neha Kakkar

नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) स्टाइलिश अंदाज

रेड एंड मरून रंग के गाउन में नेहा कक्कड़ परी जैसी लग रही हैं। वहीं नेहा के कर्ली हेयर्स और लाउड मेकअप उन पर खूब सज रहा है।

 Neha Kakkar

नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) का बोल्ड अंदाज

नेहा कक्कड़ वैसे अपनी स्माइल के लिए जानी जाती हैं, लेकिन कभी-कभी नेहा अपने बोल्ड अवतार से लोगों को हैरान भी कर देती हैं। इस तस्वीर में ट्यूब टॉप के साथ डेनिम का लुक लिए नेहा सबको दीवाना बना रही हैं। कमर पर बांधी शर्ट से उनका लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है। ( Photo Credit: Instagram/Neha Kakkar )

यह भी पढ़ें

तकिए को ड्रेस बनाकर नेहा कक्कड़ ने बनाई वीडियो, ट्रोलर्स ने कहा-‘बाप रे बाप कुछ तो शर्म करो’

Neha Kakkar

नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) का ब्लू लहंगा

वन साइड कट ब्लू रंग के लहंगे में नेहा कक्कड़ बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। उनकी इस आउटफिट में उनका ब्लाउज सबसे ज्यादा ध्यान खींच रहा है। ( Photo Credit: Instagram/Neha Kakkar )

Neha Kakkar

नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) का कूल लुक

मल्टीकलर की टी-शर्ट और डेनिम स्कर्ट पहने नेहा बेहद ही प्यारी लग रही हैं। ( Photo Credit: Instagram/ Neha Kakkar )

Neha Kakkar

नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) बाथरोब लुक

नेहा कक्कड़ का स्टाइल बाथरूम में भी दिखाई दे रहा है। बाथरोब पहने बाथटब के ऊपर बैठीं नेहा का यह लुक भी काफी शानदार लग रहा है। ( Photo Credit: Instagram/ Neha Kakkar )

 

यह भी पढ़ें

‘तारों के शहर में’ गाना गाते हुए वायरल हुआ Neha Kakkar का वीडियो, पति रोहनप्रीत ने किया मजेदार कमेंट

 

 

Neha Kakkar

नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) की परफॉर्मेंस के दौरान की तस्वीर

स्टेज पर चढ़कर जब नेहा अपनी आवाज़ से लोगों को नचाती तो है, लेकिन अपनी खूबसूरती से लोगों को दीवाना भी बना देती हैं। ( Photo Credit: Instagram/Neha Kakkar )

Neha Kakkar

नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar )का हेलीकॉप्टर पोज

हेलीकॉप्टर में बैठीं नेहा कक्कड़ बड़े ही स्टाइल में पोज देती हुईं बेहद ही खूबसूरत लग रही है। ( Photo Credit: Instagram/Neha Kakkar )

 
Neha Kakkar
नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) रिप्ड जींस लुक

पिंक टी-शर्ट और रिप्ड जींस पहने नेहा कक्कड़ का लुक काफी जबरदस्त लग रहा है। ( Photo Credit: Instagram/Neha Kakkar )

Neha Kakkar

नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) धांसू अवतार

मल्टीकलर क्रॉप टॉप के साथ ब्लैक लेगिंग पहन कर नेहा काफी स्टाइलिश लग रही हैं। साथ ही वाइट रंग के शर्ग को हॉफ पहनते हुए नेहा ने अपने लकु को और भी कमाल का बना दिया है। ( Photo Credit: Instagram/ Neha Kakkar )

Neha Kakkar

नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) स्माइल

इस तस्वीर में नेहा अपनी ज्वैलरी को फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं। लेकिन उनकी स्माइल सबसे ज्यादा लोगों आकर्षित कर रही है। ( Photo Credit: Instagram/ Neha Kakkar )

Neha Kakkar

नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) पिंक आउटफिट

चमकीले पिकं आउट में नेहा बेहद ही खूबसूरत लग रही है। ( Photo Credit: Instagram/ Neha Kakkar )

Neha Kakkar

नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) का कूल लुक

मल्टीकलर क्रॉप टॉप के साथ स्टाइलिश ब्लैक पैंट पहने नेहा बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। ( Photo Credit: Instagram/ Neha Kakkar )

Neha Kakkar

नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) का बो टाई टॉप

पर्पल बो टाई टॉप के साथ नेहा के सिल्वर जॉगर ने उनके लुक को कमाल का बना दिया। नेहा का यह अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आया था। इस आउटफिट में नेहा काफी स्टाइलिश लग रही हैं। ( Photo Credit: Instagram/ Neha Kakkar )

Neha Kakkar

नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) का ग्लैमरस अवतार

इस तस्वीर में नेहा का काफी बोल्ड अवतार देखने को मिल रहा है। तस्वीर में नेहा ब्लैक ट्रैक सूट में ग्रीन कलर के क्रॉप टॉप में नज़र आ रही हैं। फोटो में नेहा जबरदस्त पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं। ( Photo Credit: Instagram/ Neha Kakkar )

Neha Kakkar

नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) मल्टीकलर फ्रॉक

यह तस्वीर नेहा के लेटेस्ट सॉन्ग ‘मर जानिया’ की है। इस आउटफिट में नेहा गाना गाते हुए बेहद ही क्यूट लग रही थीं। बता दें इस गाने में बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट्स रूबिना दिलैक और अभिनव शुक्ला थे। ( Photo Credit: Instagram/ Neha Kakkar )

Neha Kakkar

नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) रिकॉर्डिंग करते हुए

रेड आउटफिट में नेहा कक्कड़ की यह तस्वीर म्यूजिक रिकॉर्ड करते हुए कि हैं। जिसमें उनका लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है। ( Photo Credit: Instagram/ Neha Kakkar )

Neha Kakkar

नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) मल्टीकलर लहंगा

वैसे तो नेहा का यह आउटफिट सफेद रंग का है। लेकिन नेहा की मल्टीकलर की चोली बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। वहीं पोज देते हुए नेहा ब्यूटीफुल लग रही हैं। ( Photo Credit: Instagram/Neha Kakkar )

Neha Kakkar
नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) ब्लू गोल्डन गाउन लुक

ब्लू एंड गोल्डन कलर के फिश गाउन में नेहा बेहद ही ग्लैमरस लग रही हैं। ( Photo Credit: Instagram/Neha Kakkar )

Neha Kakkar

नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) सफेद लहंगे में

वाइट लंहगें में नेहा कक्कड़ बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। लुक को पूरा करने के लिए नेहा ने स्लिवर ज्वैलरी पहनी है। ( Photo Credit: Instagram/Neha Kakkar )

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Neha Kakkar photos: नेहा कक्कड़ के HD और HQ फोटोज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.