सोशल मीडिया पर नेहा के गानों के साथ-साथ उनके फोटो-वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं. इन दिनों उनका एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सिंगर कार में बैठी नजर आ रही हैं. उन्होंने मास्क लगा रखा है और साथ ही वो सड़क किनारे खड़े गरीब बच्चों और लोगों में 50 या 100 रुपये के नहीं बल्किन 500 रुपये के नोट बांटती नजर आ रही हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है. उनकी गाड़ी के बाहर काफी लोगों की भीड़ जमा है, जो उनके पैसे मांग रहे हैं.
बड़ी बात ये है कि वो लोगों की मदद करने के लिए ऐसा कर रही थी, लेकिन इसकी वजह से उनको परेशानी का सामना करना पड़ गया. दरअसल, जह वो लोगों के बीच पैसे बांट रही थी, तब देखते ही देखते वहां भीड़ और तेजी से बढ़ गई और छीना-झपटी शुरू हो गई. इसी दौरान नेहा कक्कड़ भी काफी डर गई. वो इतनी डर गई थीं कि चीखने लगीं. गाड़ी के अंदर बैठी नेहा तक पहुंचने के लिए लोगों ने अपनी हाथ उनके चेहरे तक बढ़ा दिए थे, जिससे वो काफी घबरा गई. इसी बीच उनका डाइवर औक गार्ड भी मौजूद था.
इसके बाद उन्होंने बीच में आकर सबको दूर किया और सिंगर वहां से चली गईं. बता दें कि सोशल मीडिया पर नेहा का जो वीडियो वायरल हो रहा वो पिछले साल दिसंबर का हैं. नेहा कक्कड़ को अक्सर ही लोगों के मदद करते देखा गया है. गरीब लोगों और भिखारियों में पैसे बांटने को लेकर उनकी खूब तारीफ भी हो रही है, लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. इसके अलावा वो आने वाले समय में कई गानों की सौगात लेकर आने वाली हैं. फिलहाल वो एक टीवी शो में बतौर जज नजर आ रही हैं.