15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘गोवा बीच’ पर आदित्य नारायण संग दिखाई दी नेहा कक्कड़, फोटो शेयर करते हुए भाई टोनी कक्कड़ ने दी ये बड़ी खबर

टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) और नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का नया गाना हुआ तैयार गोवा बीच (Goa Beach) 10 फरवरी को होगा रिलीज़

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Feb 02, 2020

गोवा बीच में दिखाई दिए नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण

गोवा बीच में दिखाई दिए नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण

नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और आदित्य नारायण (Aditya Narayan) की शादी की चर्चा ने सबका ध्यान उनकी ओर खींच लिया। नेहा और आदित्य आजकल टीवी शो इंडियन आइडल में दिखाई दे रहे हैं। जब से नेहा और आदित्य की खबरों को फैंस ने सुना है वो उनकी शादी की हर खबर को पढ़ने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

दोनों ही के फैंस केि लिए एक नई खबर सामने आई है। दरअसल गोवा में नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण ने एक गाने का शूट किया है। इस दौरान नेहा के भाई टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) ने एक फोटो शेयर किया है जिसमें नेहा संग आदित्य भी दिखाई दे रहे हैं। टोनी ने फोटो के कैप्शन में लिखा है- मेरे नए गाने की शूटिंग गोवा के बीच में हुई है। गाने का नाम 'गोवा बीच' (Goa Beach) है। ये गाना 10 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। मैंने और मेरी सुपरस्टार बहन नेहा कक्कड़ ने इसे गाया है।

बता दें कि नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ ने मिलकर कई गाने गाएं है। जो काफी ट्रेंडिग भी रहे हैं। टिकटॉक ऐप पर भी इन दोनों के गानों को काफी पसंद किया जाता है। लेकिन फोटो में नेहा,टोनी संग आदित्य भी दिखाई दे रहे हैं। अब देखना होगा कि क्या इस सॉन्ग वीडियो में नेहा और आदित्य साथ में दिखाई देंगे या नहीं।