Rishi Kapoor ने पार्टी में की थी Salman के खास इंसान की बेइज्जती, गुस्सा देख Neetu Kapoor ने मांगी थी माफी
नवरात्रि के खास मौके पर नीतू कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर बेटे रणबीर कपूर की फिल्म ‘रॉकस्टार’ के एक सीन का वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह माता की चौकी में गिटार बजाते हुए माता के भजन गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है ‘जय माती दी’। वैसे तो फिल्म में भी दर्शकों को रणबीर का यह अदांज काफी पसंद आया था,लेकिन सालों बाद नीतू कपूर की इस वीडियो ने रणबीर के फैंस को यह मूमेंट फिर से याद दिलाया दिया है। जिसे देख लोग काफी खुश हो रहे हैं और ‘जय माता दी’ लिखकर वीडियो पर कमेंट्स कर रहे हैं।
बेटे के गाने ‘घाघरा’ पर नीतू कपूर ने लगाए जोरदार ठुमके, फैंस ने कहा-‘रणबीर-आलिया के संगीत की हो रही है रिहर्सल’
बता दें कुछ समय पहले नीतू कपूर ने एक वीडियो शेयर की थी। जिसमें वह रणबीर के ही गाने ‘घाघरा’ पर डांस सीखती हुई दिखाई दे थीं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि वह रणबीर और आलिया भट्ट की शादी के संगीत की तैयारियां कर रही हैं। खैर, अभिनेता के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में आलिया संग नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म में सदी के महानायक अमितभा बच्चन भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। इस फिल्म के निर्देशक रणबीर के बेस्ट फ्रेंड आर्यन मुखर्जी ही हैं।