नीतू कपूर ने कहा, ‘ऋषिजी मुझे हमेशा बिजी रखते थे चाहे वह ट्रैवल हो या घर। उनके निधन के बाद मेरे बच्चों ने कहा कि मुझे कुछ करना चाहिए और घर खाली नहीं बैठना चाहिए। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं फिल्मों में वापसी करूंगी। जब करण (जौहर) ने मुझे फिल्म ऑफर की, तो मैंने उनसे कहा कि स्क्रिप्ट पढ़कर मुझे सुनाए। उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर राज मेहता को कॉल किया और जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी तो मुझे अपना रोल बहुत पसंद आया। मैंने तुरंत फिल्म को हां कह दिया।’
नीतू ने ऋषि कपूर के निधन के दौरान किन हालातों का सामना किया उसके बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि ‘मैं भावनात्मक रूप से बहुत सारी चीजों से गुजर रही थीं और कहीं न कहीं फिल्म ने मुझे सदमे से बाहर आने में मदद की। मैं करण और राज को धन्यवाद देती हूं, कि उन्होंने मुझे फिर से कैमरा फेस करने और एक्टिंग करने के लिए सपोर्ट किया। इमोशनली ये मेरे लिए बहुत मुश्किल वक्त था। अब ट्रेलर आउट हो गया है। मेरे बेटे रणबीर ने मेरी अब तक कोई फिल्म नहीं देखी है, लेकिन मुझे यकीन है कि वो इसे पसंद करेगा।
यह भी पढ़े- तारक मेहता शो में होगी दया बेन की वापसी! दिशा वकानी ने मेकर्स के सामने रखीं ये 3 शर्तें
यह भी पढ़े- तारक मेहता शो में होगी दया बेन की वापसी! दिशा वकानी ने मेकर्स के सामने रखीं ये 3 शर्तें
‘जुग जुग जियो’ में कियारा आडवाणी, वरुण धवन, अनिल कपूर भी दिखेंगे। अनिल कपूर फिल्म में नीतू कपूर के पति की भूमिका में होंगे। यह फिल्म 24 जून को प्रदर्शित होगी। इसका निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस और वायकॉम 18 स्टूडियोज द्वारा किया गया है और निर्देशन राज मेहता ने किया है।