बॉलीवुड

Alia Bhatt Pregnancy: फराह खान बधाई देते हुए बोलीं ‘लगता है चिंटू जी वापस आने वाले हैं’, नीतू कपूर ने पलटकर दिया ये जवाब

इन दिनों बी टाउन की क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट चर्चा में हैं। चर्चा में होने की वजह इनकी प्रेगनेंसी है। आलिया कुछ दिन पहले फैंस को ये खुशखबरी दी। फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें बधाई दे रहे हैं। नीतू कपूर (Neetu Kapoor) को भी दादी बनने की मुबारकबाद दी जा रही है। इसी बीच फराह खान ने भी नीतू कपूर को बधाई दी।

Jul 01, 2022 / 10:50 am

Shweta Bajpai

neetu kapoor epic reply to farah khan as she said chintu ji is coming


सोशल मीडिया पर ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ (Dance Deewane Juniors) का एक प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है. इस शो में नीतू कपूर (Neetu Kapoor) बतौर जज है. इस शो में फराह खान स्पेशल गेस्ट बनकर आई थीं। इस दौरान उन्होंने नीतू कपूर को बधाई देते वक्त ऐसी बात बोल दी कि हर कोई हैरान रह गया और ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
वीडियो में शो के होस्ट करण कुंद्रा (karan Kundra) कहते हैं, “नीतू जी, दादी बनने वाली हैं। आप को हम सब की तरफ से बधाइयां। नीतू जवाब देती है, “धन्यवाद, तुम्हें पता है इससे अच्छी खबर नहीं हो सकती।” फराह फिर कहती हैं, “मुझे लग रहा है, चिंटू जी वापस आने वाले हैं।” नीतू जवाब देती है, “हां।”
सोशल मीडिया पर नीतू कपूर और फराह खान का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट ने अपनी प्रेगनेंसी की खबर से सबको चौका दिया था। आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें वो अस्पताल में बेड पर दिख रही थीं। इस फोटो के साथ ही उन्होंने फैंस को खुशखबरी दी थी।
https://twitter.com/AyanshMishra3/status/1542738849209929728?ref_src=twsrc%5Etfw
दोनों पिछले करीब पांच साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और इसके बाद उन्होंने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया। आपको बता दें कि कपल न घर की बालकनी में ही शादी की थी। आलिया (Alia Bhatt) और रणबीर (Ranbir Kapoor) की शादी में सिर्फ 40 मेहमान पहुंचे थे, जो बेहद करीबी थे। मालूम हो कि आलिया और रणबीर ने इस साल अप्रैल महीने में शादी की थी। आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी की खुशखबरी उनके शादी के दो महीने बाद आई है।
रणबीर कपूर जल्द ही ‘शमशेरा’ के बाद आयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में पहली बार आलिया और रणबीर बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे। साथ ही ये फिल्म 9 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Alia Bhatt Pregnancy: फराह खान बधाई देते हुए बोलीं ‘लगता है चिंटू जी वापस आने वाले हैं’, नीतू कपूर ने पलटकर दिया ये जवाब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.