कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के बीच जहां ऋषि कपूर इस बीमारी से लड़ रहे थे तो वही उनकी पत्नि उनका छाया की तरह साथ देते नजर आई। उन्होनें एक पल के लिए भी ऋषि कपूर का ना तो साथ छोड़ा, ना ही उनका हाथ। हर एक पल उनके साथ खड़ी नजर आईं। नीतू कपूर, एक दिन के लिए भी ऋषि कपूर से दूर नहीं रहीं।
सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव
ऋषि कपूर अपनी बीमारी से टूट ना जाए इसके लिए नीतू उन्हें पॉजिटिव रखने के सोशल मीडिया के जरिए ऋषि कपूर की तस्वीरें शेयर करती रहती थी। इलाज के दौरान तमाम सेलेब्स उनसे मिलने और हाल जानने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे थे जिसके तस्वीरें नीतू और ऋषि कपूर हर दिन सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते थे।
अमेरिका के कैंसर अस्पताल में ऋषि कपूर ने 11 महीने और 11 दिन गुजारे थे। इतने लंबे इलाज के बाद जब ऋषि कपूर अपनी पत्नी नीतू कपूर का हाथ थामे भारत लौटे तब फैंस व परिवार के साथ ऋषि को भी काफी सुकून मिला। लेकिन यह सुकून उनके लिए कितने दिन का था शायद उन्हें इसका अभास हो चुका था। तभी वो हर घड़ी मुस्कुराते रहते थे।
फिल्म में किया काम
ऋषि कपूर ने न्यू यॉर्क से लौटने के बाद 2012 में रिलीज हुई फ्रेंच फिल्म ‘द बॉडी’ के काम को पूरा किया। हांलाकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से नाकाम साबित हुई थी।