बॉलीवुड

अरमान कोहली की एक्स गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा ने ब्रेकअप के बाद हटाया अरमान के नाम का TATTOO!

अरमान कोहली पिछले दिनों अपनी लिव इन पार्टनर नीरू रंधावा से मारपीट के आरोप में फंसे थे।अब दोनों का ब्रेकअप हो चुका है और नीरू पूरी तरह आजाद हो चुकी हैं। इस बात की खुशी हाल में नीरू ने सोशल मीडिया पर जारी की। उन्होंने अपने हाथ से अरमान के नाम का टैटू हटाकर अपनी खुशी जाहिर की।

Jul 25, 2018 / 02:27 pm

Riya Jain

neeru randhawa remove tattoo of his ex boyfriend armaan kohli

बॅालीवुड स्टार अरमान कोहली पिछले दिनों अपनी लिव इन पार्टनर नीरू रंधावा से मारपीट के आरोप में फंसे थे। उनपर FIR दर्ज हुई थी। इस कारण वह कुछ दिनों के लिए फारर भी हो गए थे। लेकिन जैसे ही पुलिस को पता उन्हें लेकर खबर मिली उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि बाद में नीरू ने अपनी शिकायत वापस ले ली थी। अब दोनों का ब्रेकअप हो चुका है और नीरू पूरी तरह आजाद हो चुकी हैं। इस बात की खुशी हाल में नीरू ने सोशल मीडिया पर जारी की। उन्होंने अपने हाथ से अरमान के नाम का टैटू हटाकर अपनी खुशी जाहिर की।

 

नीरू रंधावा इसकी एक तस्वीर भी साझा की है। साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा,’Tattoo out…. Free officially।’

गायकी के अलावा इस काम में भी अव्वल रहे हैं सोनू निगम,देखें वीडियो
माहिरा के बाद अब इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने पी सिगरेट, तस्वीरें देख ऐसी-ऐसी बातें कहने लगे लोग

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और कई जाने—माने राजनेता एक फोटो में, डुप्लीकेट या असली? पहचानना मुश्किल
armaan kohli and neeru randhawa

बता दें, अरमान की गिरफ्तारी के 20 घंटे के अंदर ही नीरू ने अपनी शिकायत वापस ले ली थी। अरमान की वकील लक्ष्मी रमन ने मजिस्ट्रेट प्रगति येरलेकर को बताया कि अरमान और नीरू के बीच कोर्ट के बाहर केस सेटल कर लिया गया है। बता दें ऐसा पहली बार नहीं है जब अरमान कोहली विवादों में रहे हों। इससे पहले वह ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम मुनमुन दत्ता संग मारपीट को लेकर सुर्खियों में आए थे। इतना ही नहीं काजोल की बहन तनीषा संग भी उन्होंने हाथापाई की थी।

गायकी के अलावा मिमिक्री और डबिंग आर्टिस्ट तक का काम कर चुके हैं सोनू निगम, जानें उनके बारे में खास बातें

खुशखबरी! इस तारीख को आएगा सलमान खान का सबसे बड़ा रिएलिटी शो BIGG BOSS 12!

कोयंबटूर से 30 किमी दूर इस आश्रम में पूजा करने पहुंची कंगना, दिखीं खूबसूरत लिबास में…

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अरमान कोहली की एक्स गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा ने ब्रेकअप के बाद हटाया अरमान के नाम का TATTOO!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.