मसाबा के वकील के मुताबिक कपल ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है। दोनों ने ही बड़े ही सम्मान के साथ कोर्ट में अपील दी। तलाक के बाद मसाबा ने एलिमनी राशि लेने से मना नहीं किया है। वहीं मसाबा के डिजाइन किए ड्रेसेस करीना कपूर से लेकर शिल्पा शेट्टी, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, रानी मुखर्जी, स्वरा भास्कर सहित कई एक्ट्रेसेस पहनती हैं।
मसाबा फेमस एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी हैं। गौरतलब है कि अस्सी के दशक में नीना गुप्ता मशहूर क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ अपने अफेयर्स को लेकर काफी चर्चा में रहीं। उन्होंने साल 1989 में विवियन रिचर्ड्स से शादी किए बिना ही बेटी मसाबा को जन्म दिया था। हालांकि बिन ब्याही मां बनकर भी उनके चेहरे पर कोई शिकन नहीं आई और बड़ी हिम्मत से उन्होंने बेटी की परवरिश की।
मसाबा ने पिछले साल 26 अगस्त को एक पोस्ट के जरिए बताया था कि वो और मधु एक-दूसरे से ब्रेक ले रहे हैं। मसाबा ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘बहुत ही दुख के साथ मधु और मैं यह बात बताना चाहते हैं कि हम दोनों ने ट्रायल सेप्रेशन लेने का फैसला किया है। हमने यह फैसला अपने करीबियों से प्रोफेशनल्स से सलाह करने के बाद लिया है।’