scriptबिना शादी किए मां बनी थी नीना गुप्ता, अब बेटी ने लिया पति से अलग होने का फैसला | Neena Gupta Daughter Masaba gupta file for divorce | Patrika News
बॉलीवुड

बिना शादी किए मां बनी थी नीना गुप्ता, अब बेटी ने लिया पति से अलग होने का फैसला

मसाबा ने पिछले साल 26 अगस्त को एक पोस्ट के जरिए बताया था कि वो और मधु एक-दूसरे से ब्रेक ले रहे हैं।

Mar 14, 2019 / 01:05 pm

Amit Singh

neena-gupta-daughter-masaba-gupta-file-for-divorce

neena-gupta-daughter-masaba-gupta-file-for-divorce

फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता(Masaba Gupta) और उनके पति मधु(Madhu) ने अलग होने का फैसला लिया है। पिछले साल भी कपल के सेप्रेशन की खबरें सामने आई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मसाबा और मधु ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में डिवोर्स फाइल कर दिया है। दोनों ने साल 2015 में शादी की थी।

neena-gupta-daughter-masaba-gupta-file-for-divorce

मसाबा के वकील के मुताबिक कपल ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है। दोनों ने ही बड़े ही सम्मान के साथ कोर्ट में अपील दी। तलाक के बाद मसाबा ने एलिमनी राशि लेने से मना नहीं किया है। वहीं मसाबा के डिजाइन किए ड्रेसेस करीना कपूर से लेकर शिल्पा शेट्टी, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, रानी मुखर्जी, स्वरा भास्कर सहित कई एक्ट्रेसेस पहनती हैं।

neena-gupta-daughter-masaba-gupta-file-for-divorce

मसाबा फेमस एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी हैं। गौरतलब है कि अस्सी के दशक में नीना गुप्ता मशहूर क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ अपने अफेयर्स को लेकर काफी चर्चा में रहीं। उन्होंने साल 1989 में विवियन रिचर्ड्स से शादी किए बिना ही बेटी मसाबा को जन्म दिया था। हालांकि बिन ब्याही मां बनकर भी उनके चेहरे पर कोई शिकन नहीं आई और बड़ी हिम्मत से उन्होंने बेटी की परवरिश की।

neena-gupta-daughter-masaba-gupta-file-for-divorce

मसाबा ने पिछले साल 26 अगस्त को एक पोस्ट के जरिए बताया था कि वो और मधु एक-दूसरे से ब्रेक ले रहे हैं। मसाबा ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘बहुत ही दुख के साथ मधु और मैं यह बात बताना चाहते हैं कि हम दोनों ने ट्रायल सेप्रेशन लेने का फैसला किया है। हमने यह फैसला अपने करीबियों से प्रोफेशनल्स से सलाह करने के बाद लिया है।’

 

https://twitter.com/MasabaG/status/1033303940304011264?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बिना शादी किए मां बनी थी नीना गुप्ता, अब बेटी ने लिया पति से अलग होने का फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो