एनसीबी के मुताबिक, उनके पास रिया के खिलाफ कई अहम सबूत हैं और उनका जेल से बाहर जाना एजेंसी की जांच में मुश्किले खड़ा कर सकता है। जांच एजेंसी ने ये साफ कह दिया है कि रिया ड्रग्स का कारोबार बहुत पहले से करती आ रही थीं और सुशांत को भी उन्होंने इसमें साजिश के तहत फंसाया है।
ड्रग्स केस: NCB अफसर ने Rhea Chakraborty के झूठ को लेकर किया बड़ा खुलासा, होगी लंबी सजा?
एनसीबी की तरफ से कोर्ट में कहा गया है कि रिया चक्रवर्ती बहुत शातिर हैं। उन्होंने सबकुछ जानते समझते हुए ड्रग्स के धंधे को बढ़ावा दिया। वो कई बड़े लोगों को ड्रग सप्लाई करती थीं। साथ ही कई ड्रग पैडलर्स से भी उनका संपर्क है। रिया ने ही सुशांत को ड्रग की लत लगाई। वो कोई मासूम नहीं हैं। एनसीबी का दावा है कि रिया इस बात को जानती थी कि सुशांत ड्रग का सेवन करते थे और उन्होंने इसे बढ़ावा दिया, सबसे छिपाया। रिया ने बड़े ही शातिर तरह से ना सिर्फ ड्रग्स खरीदी बल्कि अन्य लोगों को इसका सेवन करने के लिए बढ़ावा दिया। उन्होंने ड्रग्स की पेमेंट कई तरीकों से की है। रिया ने इस बात को खुद भी अदालत में माना था कि उन्होंने सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत को ड्रग्स लेने के पैसे दिए हैं। उनका दावा था कि ये सुशांत के लिए किया गया था।
एनसीबी का कहना है कि इस वक्त रिया को जमानत मिलना उनके लिए बहुत दिक्कत पैदा कर सकता है। रिया ड्रग्स तस्करी में पूरी तरह से शामिल थी इसके जांच एजेंसी के पास कई सबूत भी हैं। रिया द्वारा ड्रग्स को लेकर जो अपराध किया गया है वो एनडीपीएस के एक्ट 27 A के तहत आता है। जिसमें सख्त सजा का प्रावधान है।