दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक, एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया है कि रिया के घर से भारी मात्रा में ड्रग्स (Drugs) बरामद की गई थी। उन्होंने कहा कि शायद रिया के वकील को इस बात की जानकारी नहीं है कि उनके घर से डेढ़ किलो चरस और भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ था। रिया के साथ-साथ शोविक चक्रवर्ती (Showik Chakraborty) को भी 10 से 20 साल की सजा होने की बात एनसीबी द्वारा कही गई है। एनसीबी ने ये साफ किया है कि रिया चक्रवर्ती ड्रग सिंडिकेट की एक्टिव मेंबर रही हैं। जांच एजेंसी ने ये भी साफ किया कि उनका सुशांत सिंह राजपूत केस से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि सुशांत मामला सीबीआई का है। हम ड्रग रैकेट का पर्दाफाश करने की कोशिशों में लगे हैं।
एनसीबी द्वारा ये भी कहा गया है कि ड्रग लिंक (Drug Link) में कई बड़े-बड़े लोग शामिल हैं। उन्होंने रिया और शोविक को ड्रग सप्लायर बताया। जो एक बड़ा अपराध है। एनसीबी ड्रग्स का धंधा करने वाले बड़े गुर्गों को पकड़ने की कोशिशों में लगी हुई है। ड्रग केस में पूरे कनेक्शन एनसीबी सामने लाना चाहती है। अभी तक इस मामले में 19 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इन सभी के घर से ड्रग्स बरामद की गई थी। एनसीबी के पास ड्रग्स की पेमेंट करने के भी सबूत हैं।