
ड्रग मामले में आज एक्ट्रेस सारा अली खान एनसीबी के गेस्ट हाउस में पहुंची है। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस दौरान एक्ट्रेस ने ड्रग ना लेने और ड्रग पेडलर को पहचाने से इनकार कर दिया है। उन्होंने सुशांत को लेकर खुलासा किया है कि जब 2018 में वह केदारनाथ की शूटिंग कर रही थी। उस दौरान उनके और सुशांत के बीच रिलेशन बना था। फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद भी वह सुशांत के केप्रि हाउस में उनसे अक्सर मिलने जाया करती थीं।
एनसीबी से बातचीत के दौरान सारा ने थाईलैंड ट्रिप का भी जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि वह अक्सर सुशांत से एक फार्म हाउस पर मिलती थी। जो कि लोनावला में स्थित है। इस दौरान सुशांत ड्रग लिया करते थे, लेकिन वह बस स्मोक किया करती थी। सारा ने बताया कि कभी खास मौकों पर वह वीड का सेवन किया करती थीं। उन्होंने सुशांत संग ड्रग लेने की बात को भी गलत बताया है। आपको बता दें अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने भी पूछताछ के दौरान ड्रग का सेवन करने से साफ मना कर दिया है।