सजनानी को एनसीबी बड़ा ड्रग सप्लायर मान रही है। सुत्रों के मुताबिक, भारत के अलग-अलग शहरों में वो ड्रग्स सप्लाई करता था। साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसका बड़ा नाम है। वहीं एनसीबी ये जानने की कोशिशों में लगी है कि फेमस मुच्छड़ पानवाला ड्रग्स खरीदकर कैसे बेचता था। उन्हें शक है कि कहीं वो अपने पान में तो ड्रग्स मिलाकर नहीं देता था।
पति के अफेयर के बावजूद इन अभिनेत्रियों ने बचाया अपना शादीशुदा रिश्ता, नहीं टूटने दिया परिवार
बता दें कि मुच्छड़ पानवाला कोई ऐसा वैसा नहीं बल्कि करोड़ों की संपत्ति का मालिक है। मर्सडीज से उसका आना जाना रहता है। कई बड़े सेलेब्स, क्रिकेटर और उद्योगपति भी उसके यहां से पान लेते हैं। यहां तक कि उसने अपनी खुद की वेबसाइट भी बना रखी है जिससे पान के ऑर्डर सिर्फ मुंबई नहीं बल्कि दुनियाभर से आते हैं। दो भाई मिलकर इस दुकान को चलाते हैं। दोनों साउथ मुंबई के पॉश इलाके में रहते हैं।