बॉलीवुड

नयनतारा ने ‘जवान’ फिल्म के 7 महीने बाद तोड़ी चुप्पी, बोलीं- शाहरुख खान को महिलाओं का सम्मान…

Nayanthara on Shahrukh khan: फिल्म ‘जवान’ को लेकर एक्ट्रेस नयनतारा ने रिलीज के 7 महीने बाद चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने शाहरुख खान को लेकर भी कई हैरान करने वाली बातें बोली हैं…
 

Apr 07, 2024 / 02:14 pm

Priyanka Dagar

नयनतारा ने जवान फिल्म पर अपने रोल पर तोड़ी चुप्पी

Jawan Actress Nayanthara: शाहरुख खान और साउथ एक्ट्रेस नयनतारा की फिल्म ‘जवान’ 7 सिंतबर 2023 को रिलीज हुई थी। अब रिलीज के लगभग 7 महीने बाद नयनतारा ने अपने रोल को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने शाहरुख खान की महिलाओं पर सोच और उनका सम्मान करने पर खुलासा किया है।
‘जवान’ फिल्म साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म में से एक है। इस फिल्म का डायरेक्शन साउथ के एटली ने किया था। नयनतारा और एटली दोनों ने ही किंग खान के साथ पहली बार काम किया था। नयनतारा ने फिल्म रिलीज के 7 महीने बाद शाहरुख खान से लेकर एटली तक सबके बारे में कई बाते बताई। उन्होंने कहा- “मैं शाहरुख खान की एक बड़ी फैन हूं उनका फैन को हर कोई है।हम सभी उनकी फिल्म देखकर बड़े हुए हैं। हर कोई उनसे प्यार करता है। शाहरुख एक बड़े स्टार होने के साथ-साथ महिलाओं की बहुत इज़्जत भी करते हैं। इसलिए भी मैं उन्हें काफी पसंद करती हूं।”
यह भी पढ़ें

Deepika Padukone ने प्रेग्नेंसी और पति संग अनबन की खबरों के बीच किया क्रिप्टिक पोस्ट, बोलीं- भगवान हमेशा…

नयनतारा ने आगे कहा- ”मैं ‘जवान’ जैसी बड़ी फिल्म का काफी समय से इंतजार कर रही थी। जो कमर्शियली एक बड़ी फिल्म हो और उसमें कोई बड़ा स्टार भी हो। उसी वक्त मैं कोई ऐसी स्क्रिप्ट भी चाह रही थी जिसमें मुझे थोड़ा मार-धाड़ करने का मौका मिले’ और मुझे वो मौका मेरे दोस्त एटली ने दिया।”
बता दें, जब जवान फिल्म रिलीज हुई थी उसके बाद ये कहा जा रहा था कि नयनतारा जवान में अपने कम स्क्रीन टाइम लोकर डायरेक्टर ने नाराज हैं उस समय नयनतारा की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया था पर अब एक्ट्रेस ने इस बारे में कहा कि वो सब एक अफवाह थी ऐसा कुछ नहीं था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / नयनतारा ने ‘जवान’ फिल्म के 7 महीने बाद तोड़ी चुप्पी, बोलीं- शाहरुख खान को महिलाओं का सम्मान…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.