बॉलीवुड

पत्नी की जासूसी से लेकर बॅायोग्राफी लिखने तक इन बड़ी CONTROVERSIES में फंस चुके हैं नवाजुद्दिन

आज हम बॅालीवुड स्टार नवाजुद्दिन सिद्दकी कुछ बड़े विवादों पर चर्चा करेंगे।

Jul 11, 2018 / 12:37 pm

Riya Jain

nawazuddin siddiqui top top 5 controversies

बॅालीवुड स्टार नवाजुद्दिन सिद्दकी आज देश के उम्दा एक्टर्स में से एक हैं। उनकी एक्टिंग का हर कोई दीवाना है। अपनी हर फिल्म में नवाज जिस तरह अपनी एक्टिंग का तड़का डालते हैं वह काबीले तारीफ है। नवाज को इस इंडस्ट्री में आए कई साल हो गए हैं। लेकिन इस इंडस्ट्री में अपनी आधी जिंदगी काटने के बाद अब जाकर उन्होंने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। लेकिन आज के टाइम पर वह जितना अपनी प्रोफेश्नल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं उससे कहीं ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हैं। तो आज हम उनके कुछ बड़े विवादों पर चर्चा करेंगे।

 

नवाजुद्दिन करते थे पत्नी की जासूसी

नवाजुद्दिन पर यह आरोप लगा था कि वह अपनी पत्नी की जासूसी करते हैं। कॉल डेटा रिकॉर्ड CDR मामले में हुए खुलासे के तहत नवाज का नाम भी सामने आया था। नवाज अपने वकील के जरिए पत्नी के मोबाइल की पूरी जानकारी जुटाया करते थे। अब तक उन्हें 3 बार समन भी भेजा जा चुका है।

बायोग्राफी ‘एन ऑर्डिनरी लाइफ’ पर हुआ विवाद

नवाजुद्दिन ने अपनी बायोग्राफी ‘एन ऑर्डिनरी लाइफ’ में सुनीता राजवर और निहारिका सिंह के साथ अपने प्यार और ब्रेकअप की कहानी बयां की थी। जिसके बाद दोनों ने उन्हें कहानी को गलत बताते स्टार पर झूठी किताब लिखने का आरोप लगाया था। नवाज का ये मामला इतना बड़ गया कि उन्होंने अपनी किताब वापस ले ली। इतना ही नहीं सुनीता राजवर ने नवाज को अपनी छवि खराब करने के लिए 2 करोड़ रुपए का कानूनी नोटिस भी भेजा।

केदारनाथ में सारा के मेकअप से परेशान होकर करीना ने उठाया ये बड़ा कदम, सिंबा फिल्म से पहले किया ये काम

 

nawazuddin siddiqui top top 5 controversies

नवाजुद्दीन के छोटे भाई मिनाजुद्दीन की पत्नी ने लगाया था आरोप

नवाजुद्दीन के छोटे भाई मिनाजुद्दीन की पत्नी आफरीन ने उन पर दहेज की खातिर मारने-पीटने का आरोप लगाया था, विवाद बढ़ने के बाद नवाजुद्दीन ने बाद में कहा कि उन्होंने कभी दहेज के लिए कहा ही नहीं।

शिवसेना और नवाजुद्दीन का विवाद

2016 में दशहरे के वक्त नवाजुद्दीन रामलीला में मारीच का रोल करने वाले थे लेकिन शिवसेना ने गांव में रामलीला नहीं करने दी। दरअसल शिवसेना के लोगों ने उनके मुसलमान होने के चलते वहां पहुंचकर विरोध किया, जिसके बाद नवाजुद्दीन ने रामलीला से अपना नाम वापस ले लिया।

 

 

nawazuddin siddiqui top top 5 controversies

‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ में चित्रांगदा सिंह ने नवाज के कारण छोड़ी फिल्म

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ में चित्रांगदा सिंह ने उनकी वजह से फिल्म छोड़ दी। चित्रांगदा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ अंतरंग सीन नहीं करना चाहती थीं । पर बाद में फिल्म मेकर्स ने बताया कि चित्रांगदा को फिल्म के स्क्रिप्ट से परेशानी थी।

 

 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / पत्नी की जासूसी से लेकर बॅायोग्राफी लिखने तक इन बड़ी CONTROVERSIES में फंस चुके हैं नवाजुद्दिन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.