बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसे देख सभी लोग हैरान हैं।नवाजुद्दीन उन तस्वीरों में गाउन पहने नज़र आ रहे हैं। इसमें सिद्दीकी के लंबे लंबे बाल हैं और वो बिलकुल लड़की की तरह दिख रहे हैं। आपको बता दें कि यह तस्वीर ‘टीकू वेड्स शेरू’ की हैं। इस फ़िल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी लड़कियों की तरह लटके झटके मारते दिखेंगे।
अभिनेत्री कंगना रनौत ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए यह भी लिखा है कि ‘सौ हाट’ और साथ ही तस्वीर के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी को टैग भी किया हैं। और साथ ही कंगना ने तस्वीर के साथ श्रीदेवी का मशहूर गाना बिजली गिराने मैं आयी हूं इसे कैप्शन में लिखा हैं।
आपको बता दें कि कंगना रनौत ने जिस तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है वो तस्वीर कंगना रनौत की फ़िल्म की हैं। यानि इस फ़िल्म के निर्माता ख़ुद कंगना रनौत हैं। इस फ़िल्म का ऐलान पिछले साल ही कंगना रनौत ने कर दिया था। इस फ़िल्म के डायरेक्टर की बात करें तो वो साईं कबीर हैं। इस फ़िल्म में कंगना पहले इरफ़ान को कास्ट करना चाहती थी लेकिन उनकी मृत्यु के बाद उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को कास्ट कर लिया।
इस फ़िल्म में नवाजुद्दीन के साथ टीवी एक्ट्रेस नवजीत कौर नज़र आने वाली हैं। आपको बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी आने वाले समय में हीरोपंती 2 में भी नज़र आने वाले हैं जिसमें उनका किरदार नेगेटिव रहेगा। नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बॉलीवुड में काफ़ी अच्छे प्रोजेक्ट्स मिलते रहते हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में नवाज़ को सुधीर मिश्रा की सीरीज़ ‘सीरियस मेन’ अपने अच्छे प्रदर्शन के लिए अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इतने सारे फ़िल्म के बाद वे नवाजुद्दीन सिद्दकी काफ़ी साधारण ज़िंदगी जीते हैं।
बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में अपने सपनों का महल भी बनाया हैं। क्योंकि देखने में बहुत ही आलीशान हैं। यह जानकर आप हैरान होंगे कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी फ़िल्म इंडस्ट्री के ईवेंट्स या पार्टियों में जाने से ज़्यादा आम लोगों के बीच रहना पसंद करते हैं।