वहां पहुंचकर उन्होंने महिलाओं कई विषयों को लेकर बातचीत की। सोभिता ने अपने बयान में कहा की,- मूतोन में मैं कमाठीपुरा की एक तेज-तर्रार महिला के किरदार में हूं। कमाठीपुरा दुनिया के सबसे बड़े रेड लाइट एरिया में से एक है। हमने गोरिल्ला स्टाइल में शूट किया है, इसलिए मुझे वहां के परिवारों के साथ बातचीत का मौका मिला और उन छोटे कमरों में रहने का भी।
भारत में लोगों की पहचान उनकी जाति या काम या रंग से की जाती है। लेकिन कमाठीपुरा में, वे बदतर जिंदगी जी रहे हैं लेकिन वे बहुत ही प्यारे और मिलनसार लोग हैं। शूटिंग काफी हेक्टिक थी और हमें रोजाना 20 घंटे शूट करनी पड़ती थी। यह मेरे लिए जिंदगी बदलने वाला अनुभव था। फिल्म में अनुराग कश्यप के डायलॉग हैं, गीतू मोहनदास का डायरेक्शन है और राजीव राय की सिनेमैटोग्राफी है। जो बेहतरीन है।
बता दें मूतोन के लिए फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने डायलॉग लिखे हैं। इस फिल्म को डायरेक्ट करने की जिम्मेदारी गीतू मोहनदास ने निभाई है। यह फिल्म साल 2018 में मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी। बता दें एक्ट्रेस सोभिता धूलिपाला मशहूर बॅालीवुड फिल्म रमन राघव 2.0 में लीड किरदार निभा चुकी हैं।