scriptNawazuddin siddiqui के सफल होने का यह है राज, खुद किया खुलाशा | nawazuddin siddiqui shared secret of being sucessfull | Patrika News
बॉलीवुड

Nawazuddin siddiqui के सफल होने का यह है राज, खुद किया खुलाशा

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin siddiqui) कि शानदार अभिनय के कराण आज वह इस मुकाम पर आ गए हैं कि वहां पहुचना सब के बस की बात नहीं हैं। अब अभिनेता ने खुद अपने सफल होने का राज अपने फैंस को साथ शेयर किया हैं…

Apr 01, 2022 / 06:01 pm

Manisha Verma

nawazuddin siddiqui shared secret of being sucessfull

nawazuddin siddiqui shared secret of being sucessfull

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin siddiqui) ने एक से बढ़कर एक दमदार किरदार किया हैं। उनकी शानदार अभिनय ने लाखों लोगों को दिवाना बना दिया हैं। इनकी एक्टिंग का तो हर कोई दिवाना है। एक समय ऐसा भी था जब एक्टर ने काफी स्ट्रगल किया था। लेकिन आज उन्होंने अपने एक्टिंग और मेहनत के दम सब कुछ हासिल कर लिया है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक पुराना इंटरव्यू का वीडियों वायरल हो रहा हैं। जिसे लोग सुनकर काफी मोटिवेट हो रहे हैं. तो चलिए जानते हैं एक्टर ने क्या कहा. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस इंटरव्यू में अपने काम को लेकर कहा कि फेम और पैसे के पीछे भागना पसंद नहीं है। उन्होंने कहा मैंने जितने भी प्रोजेक्ट्स का चयन किया वो एक्सपेरिमेंट करने के लिहाज से सही थे।
फिल्मों के चयन को भी लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने खुलाशा किया हैं कि ने (Nawazuddin siddiqui) ने कहा- मैंने 200 में से सिर्फ पांच स्क्रिप्ट को चुना। जिसके बाद मेरे निर्णय से पहले मुझसे पूछा भी गया कि क्या मैंने पूरी स्क्रिप्ट पढ़ी है। या फिर बिना देखे ही निर्णय ले लिया है।
जिसपर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना यह था कि- किसी भी फिल्म में कैरेक्टर दमदार होना चाहिए। भले ही उसमें कंटेंट के नाम पर कुछ न हो। इसके बाद आप मुझे बताएं कि उस फिल्म में मेरा कैरेक्टर असहज महसूस कराएगा या नहीं।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी कहते हैं कि वह किसी भी फिल्म को साइन करने से पहले अपने कैरेक्टर को बारें में वह र्सिफ एक लाइन सुनते हैं। वह लाइन सुनने के बाद ही वह आगे का यह फैसला करते है कि वह आग काम करेगे या नहीं। अगर मुझे पसंद आता है तब मैं अपने असिस्टेंट से कहता हूं कि मुझे कहानी के बारे में विस्तार से बताओ या फिर फिल्म मेकर्स मेरे पास आएं और मुझे इसके बारे में समझाएं.।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Nawazuddin siddiqui के सफल होने का यह है राज, खुद किया खुलाशा

ट्रेंडिंग वीडियो