नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक पुराना इंटरव्यू का वीडियों वायरल हो रहा हैं। जिसे लोग सुनकर काफी मोटिवेट हो रहे हैं. तो चलिए जानते हैं एक्टर ने क्या कहा. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस इंटरव्यू में अपने काम को लेकर कहा कि फेम और पैसे के पीछे भागना पसंद नहीं है। उन्होंने कहा मैंने जितने भी प्रोजेक्ट्स का चयन किया वो एक्सपेरिमेंट करने के लिहाज से सही थे।
फिल्मों के चयन को भी लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने खुलाशा किया हैं कि ने (Nawazuddin siddiqui) ने कहा- मैंने 200 में से सिर्फ पांच स्क्रिप्ट को चुना। जिसके बाद मेरे निर्णय से पहले मुझसे पूछा भी गया कि क्या मैंने पूरी स्क्रिप्ट पढ़ी है। या फिर बिना देखे ही निर्णय ले लिया है।
जिसपर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना यह था कि- किसी भी फिल्म में कैरेक्टर दमदार होना चाहिए। भले ही उसमें कंटेंट के नाम पर कुछ न हो। इसके बाद आप मुझे बताएं कि उस फिल्म में मेरा कैरेक्टर असहज महसूस कराएगा या नहीं।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी कहते हैं कि वह किसी भी फिल्म को साइन करने से पहले अपने कैरेक्टर को बारें में वह र्सिफ एक लाइन सुनते हैं। वह लाइन सुनने के बाद ही वह आगे का यह फैसला करते है कि वह आग काम करेगे या नहीं। अगर मुझे पसंद आता है तब मैं अपने असिस्टेंट से कहता हूं कि मुझे कहानी के बारे में विस्तार से बताओ या फिर फिल्म मेकर्स मेरे पास आएं और मुझे इसके बारे में समझाएं.।