Nawazuddin Siddiqui की गर्लफ्रेंड थी ‘पंचायात 3’ की ये एक्ट्रेस, ब्रेकअप के बाद की थी 2 करोड़ रुपए की डिमांड
‘पंचायत 3’ में नजर आने वाली एक्ट्रेस नवाजुद्दीन सिद्दीकी की गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं। इस बात का खुलासा एक्टर ने खुद अपने किताब ‘एन आर्डिनरी लाइफ’ में खुलासा किया था।
पंचायत 3 में नजर आने वाली एक्ट्रेस नवाजुद्दीन सिद्दीकी की थी गर्लफ्रेंड
पंचायत का तीसरा सीजन जल्द ही अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाला है। इस वेब सीरीज के हर किरदार को लोग खूब पसंद करते हैं। सीरीज में बनराकस और उसकी बीवी की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था। बता दें कि बनराकस की पत्नी का किरदार निभाने वाली सुनिता का नाम नवाजुद्दीन सिद्दीकी से जुड़ा था।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की गर्लफ्रेंड थीं पंचायत की ये एक्ट्रेस
‘पंचायत’ और ‘गुल्लक’ जैसे वेब सीरीज में काम करने वाली सुनीता राजवर का नाम एक समय पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी से जुड़ा था। नवाज ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘एन ऑर्डिनरी लाइफ’ में अपने रिश्तों के बारे में खुलासा किया था। एक्टर ने बताया था कि ‘मैं सुनीता राजवर एनएसडी में पढ़ाई करते थे। इसी दौरान हमारी दोस्ती हुई और दोनों को प्यार हो गया। हम करीब 1.5 साल तक रिलेशनशिप में रहे। लेकिन उन दिनों गरीबी के कारण सुनीता ने मुझे छोड़ दिया था और मैं ब्रेकअप के बाद सुसाइड तक करने के बारे में सोचने लगा था।’
सुनीता ने सोशल मीडिया पर किया था पोस्ट
इसके बाद सुनिता ने अपने फेसबुक पर नवाज के बारे में लंबा-चौड़ा पोस्ट लिख था। एक्ट्रेस ने लिखा था, ‘मैंने नवाज की सोच की वजह से उनसे अलग होने का फैसला किया था। कि हमारा रिश्ता एक प्ले से शुरू होकर उस प्ले के मात्र तीन शो से पहले खत्म हो चुका था, क्योंकि तुम्हारी सच्चाई मेरे सामने आ चुकी थी। मैंने तुम्हारा फोन लेना छोड़ दिया था, क्योंकि घिन आती थी तुम्हारे बारे में सोचकर।’
2 करोड़ रुपए और माफी की मांग
इतना ही नहीं सुनीता ने नवाज को कोर्ट में घसीटा था। साथ ही उनसे 24 घंटे के अंदर मांफी और 2 करोड़ रुपए हर्जाना भरने की भी मांग की थी। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी इसको लेकर कहा था के सुनीता राजवर के बारे में नहीं मैं किसी और सुनीता का जिक्र कर रहा था।इसके साथ एक्ट्रेस ने 24 घंटे में माफी और 2 करोड़ का हर्जाना भरने की मांग की थी। हालांकि बात को इतना बढ़ता देख नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि वह इस सुनीता राजवर के बारे में नहीं बल्कि किसी और सुनीता के बारे में बात कर रहा था।