बॉलीवुड

Nawazuddin की बेटी अब फिल्मों में करेगी एंट्री, हाथ जोड़कर बोलीं- मैं एक्टिंग सीखना चाहती हूं

Nawazuddin Siddiqui Spoke About Daughter: एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू में बताया की उनकी बेटी एक्ट्रेस बनना चाहती हैं। अब जानिए एक्टर ने अपनी बेटी के एक्टिंग करियर को लेकर क्या बात की है।

मुंबईJun 19, 2024 / 08:06 am

Riya Chaube

Nawazuddin Siddiqui Spoke About Daughter: बॉलीवुड के फेमस एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी सुर्खियों में बने रहते हैं। वहीं, अब एक्टर ने अपनी बेटी के करियर के बारे में बात की है। एक्टर ने बताया की उनकी बेटी को एक्टिंग में दिलचस्पी है। इसके कारण वह एक्टिंग सीखना चाहती है। एक्टर ने आगे क्या बताया आइए जानते हैं।

नवाजुद्दीन की बेटी करना चाहती हैं एक्टिंग

नवाजुद्दीन ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा, “मेरी बेटी अभी एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रही है। उसने खुद जाकर टीचर के आगे हाथ जोड़कर कहा कि टीचर मैं एक्टिंग सीखना चाहती है। उसने खुद जाकर एडमिशन लिया है परफॉर्मिंग आर्ट फैकल्टी में। उस स्कूल में वो लास्ट ईयर में एक प्ले करेंगे। उस प्ले की कॉस्टयूम सिलने से लेकर लाइट-कैमरा का काम खुद करना होगा।

यह भी पढ़ें: Dharmendra ने पोस्ट की शूटिंग के आखिरी दिन की तस्वीर, हुए इमोशनल

नेपोटिज्म पर बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी से जब पूछा गया कि ये डर नहीं है कि उनकी बेटी को भी नेपोटिज्म के चश्मे से देखा जाएगा? इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा, “अब जब मुझे दिख रहा है कि उसे खुद को इतना इंटरेस्ट है, तो हर मां-बाप की इच्छा होती है कि भई जिसमें इंटरेस्ट है वो कर लो तुम। मुझे ये भी नहीं पता था कि वह कौन सी वर्कशॉप करती है, वह ऐसे कई वर्कशॉप में भाग लेती है और अभी वो समर वर्कशॉप कर रही है। वह खुद ऐसे वर्कशॉप खोजती है और अपनी मां या मुझसे कहती है कि वह ये करना चाहती है और मुझसे फीस का भुगतान करने के लिए कहती है।”

क्या नवाजुद्दीन से एक्टिंग सीखना चाहती हैं उनकी बेटी?

नवाज से जब पूछा गया कि क्या बेटी उनसे एक्टिंग सीखेंगी तो नवाजुद्दीन ने कहा, “नहीं, घर की मुर्गी दाल बराबर होती है न। वो बहुत सारी फिल्में देखती है, वो वर्ल्ड सिनेमा देखती है। वह केवल 14 की है और वो हर दिन एक फिल्म देखती है। उसने एक बार अपने परफॉर्मेंस की छोटी सी झलक दिखाई थी मुझे तो मैंने पूछा कि उसने ये कैसे किया तो शोरा ने कहा कि पापा मैं पूरी तैयारी कर रही हूं, मैं फिल्में देखती हूं। तो ये इस तरह से है, ये उसका पैशन है, तो मैं और क्या कह सकता हूं।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Nawazuddin की बेटी अब फिल्मों में करेगी एंट्री, हाथ जोड़कर बोलीं- मैं एक्टिंग सीखना चाहती हूं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.