सैफ अली खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कोरोना वायरस काल को लेकर बात की है। उनका ये बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सैफ अली खान को रावण बना देख चढ़ा मुकेश खन्ना का पारा
एक इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान ने कहा कि , ‘मुझे नहीं लगता कि महामारी के बाद मेरे लिए कुछ भी बदला है, यहां तक कि महामारी भी मेरे लिए आंख खोलने वाली नहीं थी, लेकिन मुझे दो तरह के लोग मिले, कुछ लोग जो खुद के साथ ठीक हैं, उनके जीवन और घरों और किताबों और संगीत और लॉकडाउन और सब कुछ, फिर वहां जहां लोग नहीं थे, शायद जो अधिक बाहरी जीवन जीते थे। मुझे नहीं पता लेकिन यह एक अर्थ में आंखें खोलने वाला नहीं था, लेकिन यही लाइफ है। परिवार के साथ समय बिताना और सब कुछ, ये सब मेरे लिए पहले की तरह की था।’ये फिल्म साउथ की एक ब्लॉबस्टर फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का ही हिंदी रीमेक है, साल 2017 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आर माधवन (R Madhwan) और विजय सेतुपति (Vijay Setupati) ने अहम भूमिका निभाई थी। वहीं इसकी हिंदी रीमेक को निर्देशक जोड़ी पुष्कर और गायत्री द्वारा डायरेक्ट किया गया है। फिल्म की कहानी को हू ब हू पर्दे पर दिखाया गया है।
फिल्म की कहानी पुरानी ‘विक्रम-बेताल’ कहानी से इंस्पायर है या यूं कहा जा सकता है कि ये फिल्म उस कहानी का एक मॉडर्न वर्जन है, जिसमें सैफ एक पुलिस ऑफिस ‘विक्रम’ का किरदार निभा रहे हैं तो, वहीं ऋतिक एक खूंखार गैंगस्टर ‘वेधा’ का किरदान निभा रहे हैं। दोनों की बीच जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिलते हैं।