नव्या नंदा ने आराध्या की उम्र को लेकर की बात (Navya Nanda On Aaradhya)
नव्या नंदा अपने पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या’ में अपनी नानी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन के साथ महिलाओं पर अक्सर बातें करती नजर आती हैं। ऐसे में एक पॉडकास्ट में नव्या ने आराध्या को लेकर राय दी। जया बच्चन ने नव्या से पूछा था कि क्या तुम अपनी छोटी बहन आराध्या को कोई सलाह देना चाहती हो? नव्या ने कहा, “आराध्या अपनी उम्र के हिसाब से मेरी तुलना में कहीं अधिक समझदार है। आजकल के बच्चे हमसे काफी आगे हैं। मैं जब उनकी उम्र की थी तो मैं उतनी समझदार नहीं थी।” यह भी पढ़ें