रोजलिन: सिद्धू का कैंसर के इलाज ‘बेतुका’
रोजलिन ने हाल ही में सिद्धू और उनकी पत्नी के कैंसर के इलाज के बारे में उनके कथित झूठे दावों पर अपने विचार व्यक्त करते हुए एक वीडियो शेयर किया। एक कैंसर सर्वाइवर के रूप में रोजलिन ने सिद्धू की आलोचना के साथ उनके कैंसर के इलाज के बारे में किए गए कमेंट्स को ‘बेतुका’ बताया।गलत सूचना को बढ़ावा देने का आरोप
रोजलिन ने पूर्व क्रिकेटर को नोटिस भेजकर उन पर गलत सूचना को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। सिद्धू ने अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के कैंसर के इलाज के दौरान नीम के पत्तों और हल्दी के इस्तेमाल का जिक्र किया था। रोजलिन के समर्थन में देश के प्रमुख कैंसर अस्पतालों में से एक ने एक सार्वजनिक बयान जारी किया था। छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने भी सिद्धू को एक कानूनी नोटिस भेजा, जिसमें मांग की गई है कि वह सात दिनों के भीतर अपनी पत्नी के इलाज से संबंधित मेडिकल डॉक्यूमेंट्स जमा करें।
कैंसर सर्वाइवर एक्ट्रेस का क्या है कहना?
रोजलिन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, “यह आपको सूचित करने के लिए है कि नवजोत सिंह सिद्धू अपनी पत्नी की कैंसर यात्रा के आधार पर कुछ सिफारिश कर रहे हैं, लेकिन वह भूल जाते हैं कि हर कैंसर रोगी की यात्रा अलग होती है, कृपया खाली पेट हल्दी, दालचीनी के इस्तेमाल के साथ उपवास आदि न करें, क्योंकि कीमोथेरेपी से उल्टी, दस्त, कम प्लेटलेट्स, मसूड़ों से खून आना और इंटरनल रक्तस्राव भी होता है। “उनका बयान ध्यान खींचने के लिए था और वह ध्यान आकर्षित करने में सफल भी रहे। लेकिन उनके मुंह से जागरूकता का एक भी शब्द नहीं निकला।’ उन्होंने कहा, “कैंसर शब्द का इस्तेमाल मीडिया और जनता का ध्यान खींचने के लिए किया जाता है! मैं डॉक्टरों से गलत सूचनाओं पर सख्त कानूनी कार्रवाई का अनुरोध करती हूं। मैं अपने कैंसर सर्वाइवर्स से रिक्वेस्ट करती हूं कि आप ऐसे ध्यान आकर्षित के लिए निकले शब्दों का बहिष्कार करें और कैंसर को जीवन और दिमाग से मिटाने के लिए अच्छा माहौल बनाएं।”
पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत ने हाल ही में पत्नी नवजोत कौर सिद्धू की रिकवरी स्टोरी शेयर की और बताया कि कैंसर को मात देने के लिए उन्होंने घरेलू चीजों का इस्तेमाल किया। उनके बचने की संभावना केवल तीन प्रतिशत थी। पत्नी के कैंसर रिकवरी डाइट के बारे में नवजोत का विवादास्पद बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घरेलू इलाज को लेकर किए गए उनके दावों की जमकर आलोचना हो रही है।
Source: IANS यह भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला को ‘बाथरोब’ में देख ठनका लोगों का माथा, 13 सेकंड के वीडियो में एक्ट्रेस ने ढाया कहर