हाॅलीवुड में अब तक आपने कई हसीनाओं को अतरंगी फैशन करते हुए देखा होगा। आज हम आपको डिफरेंट फैशन बिजनेसवुमन नताशा पूनावाला (Natasha Poonawalla) से मिलवाएंगे। जो अक्सर ही अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस से लोगों को चैंका देती हैं।
•Feb 22, 2023 / 03:55 pm•
Jyoti Singh
हाॅलीवुड में अब तक आपने कई हसीनाओं को अतरंगी फैशन करते हुए देखा होगा। आज हम आपको डिफरेंट फैशन बिजनेसवुमन नताशा पूनावाला (Natasha Poonawalla) से मिलवाएंगे। जो अक्सर ही अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस से लोगों को चैंका देती हैं।
वैसे तो नताशा का पूरा इंस्टाग्राम (Natasha Poonawalla Instagram) ही डिफरेंट ड्रेसिंग स्टाइल से भरा पड़ा है, जो सब के बीच टॉकिंग पॉइंट बना देता है। इस बार उन्होंने पफ आउटफिट के साथ कैंडी का लुक किया है।
नताशा का यह अनोखा अंदाज अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। उनके इस लुक पर जहां बॉलीवुड के सेलेब्स प्यार लुटा रहे हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर लोग अजब गजब रिएक्शन दे रहे हैं।
दरअसल, आम लोगों को नताशा पूनावाला का यह लुक समझ नहीं आ रहा है और वे उनके फैशन सेंस पर बातें बना रहे हैं। हालांकि हर बार की तरह माॅडल लोगों की बातों का अनसुना कर रही हैं।
वैसे आपको बता दें कि 41 साल की नताशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस कैंडी आउटफिट में कई सारी फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं। जिसपर सेलेब्स भी अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
इस बीच फिल्ममेकर करण जौहर ने लिखा, 'यू सेट दि बार बेबी'। जबकि नताशा के इस डिफरेंट लुक पर रिया कपूर ने हार्ट इमोजी के साथ लिखा, 'आई मीन'।
इसके अलावा अनाइता श्रॉफ, राधिका सेठ, संदीप खोसला सभी ने उनके इस लुक की तारीफ की। जबकि इससे उलट आम यूजर्स के लिए यह अजीबो गरीब आउटफिट था।
हालांकि ये पहली दफा नहीं है जब नताशा ने ऐसा अतरंगी फैशन फाॅलो किया हो। वो अक्सर ही अलग अलग तरह के फैशन स्टाइल फाॅलो करती हैं, जो शायद ही आम लोगों को समझ आए।
Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / कैंडी बनकर निकलीं नताशा पूनावाला, अजीबोगरीब फैशन देख लोगों के उड़े होश!