नताशा लेटेस्ट इंस्टागाम पोस्ट
नताशा ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में नताशा ने अपनी फोटो के साथ बेटे अगस्त्य की सिंगल फोटो शेयर की है। साथ ही डॉगी की भी फोटो को सिंगल ही शेयर किया है। पहली फोटो में तनाशा मिरर सेल्फी लेती हुई नजर आ रही हैं साथ में उन्होंने अपने हाथ में कॉफी मग पकड़ रखा है। दूसरी फोटो में अगस्त्य की फोटो है जिसमें उसने आइसक्रीम से अपना चेहरा ढक रखा है। तीसरी फोटो में बादलों के साथ सुहाना मौसम दिख रहा है। चौथी फोटो में अगस्त्य काले और भूरे रंग के डॉगी के साथ बैठे हुए देखा जा सकता है। यह भी पढ़े: हार्दिक से तलाक के 60 दिन बाद नताशा को नहीं रही कोई ‘मोह-माया’! बोली-अपना रास्ता ढूंढ… यह भी पढ़े: बॉलीवुड सितारों के सामने मुकेश अंबानी ने अनंत- राधिका से किया झगड़ा? वायरल हुया वीडियो
पांचवीं बारी में नताशा ने एक वीडियो लगाया है जिसमें वह गिटार बजाते हुए गाना गाती दिख रही है। इस वीडियो में नताशा का बेटा अगस्त्य बार-बार कैमरे के सामने आने की कोशिश कर रहा है। आखिरी फोटो में नताशा ने अपने चेहरे को काले रंग के मास्क से ढक रखा है साथ में एक डॉगी भी नजर आ रहा है। इसी तरह से नताशा ने अपनी और बेटे अगस्त्य के साथ और भी फोटो को शेयर किया है। इन फोटो को शेयर करते हुए नताशा ने कैप्शन लिखा- “हर पल मौजूद रहना सीख रही”