हार्दिक से तलाक के बाद दूसरी शादी करेंगी नताशा! फोटो में लड़के का नाम हुआ रिवील
Natasa-Hardik Pandya: हार्दिक और नताशा के तलाक को लगभग 2 महीने हो गए हैं। इसी बीच नताशा की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें उन्होंने पेडेंट पहना हुआ है। इस फोटो को देखकर नताशा के फैंस उनकी शादी के कयास लगा रहे हैं।
Natasa-Hardik Pandya: हार्दिक और नताशा के तलाक के तलाक को लगभग 2 महीने हो गए हैं। कपल ने अचानक से 18 जुलाई को तलाक अनाउंस किया था जिससे फैंस काफी निराश हुए थे। हार्दिक और नताशा को पावर कपल में से एक माना जाता था। तलाक के बाद नताशा अपने बेटे अगतस्य को लेकर सर्बिया चली गईं थी। सर्बिया में नताशा बेटे अगतस्य के साथ एंजॉय कर रही थी और हार्दिक से तलाक के दुख से उभरने की कोशिश कर रही थीं। नताशा इंस्टाग्राम पर अपनी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट शेयर करती रहती हैं। बीते कुछ दिनों पहले ही नताशा अपने बेटे अगतस्य के साथ मुंबई वापिस लौट आई हैं। इसी बीच नताशा की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिससे फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि वो शादी करने जा रही हैं। नताशा ने इन फोटोज में पेंडेंट पहन रखा है जिससे उनकी शादी के कयास बढ़ गए हैं।
हार्दिक से तलाक के बाद नताशा करेंगी दूसरी शादी!
हार्दिक से तलाक के बाद नताशा की पेंडेंट पहने हुए फोटो वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में नताशा ने ए लेटर की पेंडेंट पहन रखा है। नताशा की फोटो को देखकर लोग कयास लगा रहे हैं उनको नया प्यार मिल गया है। लोग ये भी बोल रहे हैं कि नताशा दूसरी शादी करने जा रही हैं। नताशा ने ए लेटर का पेंडेंट किसके नाम का पहन रखा है इस बात की जानकारी अभी नहीं है। नताशा की फोटोज को देखकर लोग बोल रहे हैं कि उन्होंने अपने बेटे अगतस्य के नाम की पेंडेंट पहना हुआ है।
कुछ लोग ये भी कयास लगा रहे हैं कि नताशा के लाइफ में फिर से पुराने प्यार अली गोनी ने दस्तक दे दी है। लोग बोल रहे हैं कि हार्दिक से तलाक के बाद नताशा अपने एक्स बॉयफ्रेंड के पास वापिस लौट गईं हैं।
कुछ लोगों का मानना है कि नताशा ने अपनी लाइफ में नए प्यार को ढूढ़ लिया है जिसका नाम ए लेटर से शुरू होता है लेकिन नताशा ने अभी तक अपने प्यार की फोटो या नाम रिवील नहीं किया है।